Loading election data...

प्रशासन ने गुटवा गांव में बने ग्रोटो को कराया ध्वस्त

ग्रोटो निर्माण से तीन दिनों से गांव में था तनाव का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:32 PM

सिसई.

पुसो थाना के गुटवा गांव में एक पक्ष द्वारा बनाये गये ग्रोटो को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का हवाला देकर शुक्रवार को शांतिपूर्वक माहौल में ग्रोटो को तोड़ कर हटा दिया है. ग्रोटो को तोड़ने के लिए शुक्रवार की सुबह सीओ नितेश खलखो, बीडीओ रमेश कुमार यादव, हल्का कर्मचारी दिलीप सिंह व पुसो थानेदार सुनील रवि दल-बल के साथ जेसीबी लेकर स्थल पहुंच ग्रोटो को तोड़ दिया. सबसे अच्छी बात यह रही कि ग्रोटो तोड़ने से पहले अधिकारियों ने एक पक्ष के लोगों को विश्वास में लिया और उन्हें स्थल पर बुला कर उनकी सहमति व उपस्थिति में दूसरे पक्षों द्वारा तोड़े गये ग्रोटो के बाकी हिस्सों को ध्वस्त कर हटवा दिया. ग्रोटो हटाये जाने के बाद क्षेत्र में शांति का माहौल है. ज्ञात हो कि एक पक्ष द्वारा बनाये गये ग्रोटो की जमीन को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए गांव के दूसरे पक्ष ने ग्रोटो को हटाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर गुटवा गांव में तीन दिनों से तनाव का माहौल था, जो प्रशासनिक अधिकारियों की सूझ-बूझ से शुक्रवार को सुलझ गया है. सीओ नितेश खलखो ने कहा कि वर्तमान समय में विवादित भूमि जीएम लैंड है. ग्रोटो निर्माण करने वालों को समझाने पर उन्होंने ग्रोटो हटाने में अपनी लिखित सहमति दी है. साथ ही ग्रोटो हटाने में प्रशासन का सहयोग किया है. जल्द उक्त भूमि का सीमांकन कराया जायेगा. प्रचारक आनंद लकड़ा ने कहा कि जमीन पर मिशनरियों का 1905 से कब्जा रहा है. हाल खतियान भी बना हुआ है. प्रशासन के आग्रह पर ग्रोटो को हटाने की सहमति दी गयी है. कानून पर विश्वास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version