गुमला.
दुधेश्वरी धाम में विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अजय सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक धर्म रक्षा निधि अभियान व पांच जनवरी को साहसिक यात्रा निकालने पर विचार-विमर्श किया गया. मनीष बाबू ने कहा कि झारखंड प्रदेश में अभी धर्म रक्षा निधि अभियान चल रहा है, जिसमें हम सबको बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की जरूरत है. क्योंकि संगठन की कार्यशैली को आगे बढ़ाने के लिए धन की भी जरूरत होती है. ऐसे कई कार्यकर्ता हैं, जो अपने पूरे परिवार को छोड़ कर सालों भर संगठन के लिए कार्य करते हैं और भी ऐसे कई योजना प्रांत में आते हैं. इस धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम से योजना को सफल बनायी जाती है. अजय सिंह राणा ने कहा कि संगठन के लिए धर्म रक्षा निधि एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो प्रतिवर्ष एक बार योजना बना कर सफलतापूर्वक पूरी की जाती है. हम समस्त कार्यकर्ताओं को धर्म रक्षा निधि में अपना सहयोग राशि जमा करनी चाहिए, जिससे संगठन सही प्रकार चल सके. साथ ही पांच जनवरी को गुमला नगर में बजरंग दल की ऐतिहासिक साहसिक यात्रा निकाली जायेगी. इसमें सभी हिंदू कार्यक्रम में भाग लेंगे. मौके पर कुलदीप सिंह, शैल सिंह, अमित कुमार, राकेश सिंह, अशोक साहू, मुकेश सिंह, रवींद्र सिंह, शिबू गोप, मनोज साहू, मंटू गुप्ता, राजन कुमार, सुरेंद्र साहू, अमित गुप्ता, सहदेव सिंह, अमित कुमार, सुजीत गुप्ता, धरमू गोप, सहदेव चौधरी, रवि नायक, आशु प्रजापति, दशरथ महतो, बसंत प्रसाद, विश्वकर्मा गिरी, रोहित खंडेलवाल समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है