मनरेगा लोकपाल ने सदर प्रखंड के कसीरा व अंबोवा पंचायत में मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया.
योजनास्थल पर सभी सुविधाएं रखने तथा समय पर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
प्रतिनिधि, गुमला
मनरेगा लोकपाल शहबान शेख ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत कसिरा व अंबोवा पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में मनरेगा लोकपाल ने कहीं पर योजनास्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं पाया, तो कहीं मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं थी. कई जगहों पर मस्टर रोल और जॉब कार्ड भी नहीं पाया. मनरेगा लोकपाल ने सर्वप्रथम कसिरा पंचायत में लाभुक सुनीत खड़िया का बिरसा सिंचाई कूप योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कूप का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि मात्र चार फीट कूप का खुदाई करने के बाद कार्य बंद है. पंचायत का रोजगार सेवक भी पंचायत से गायब पाये गये. इसके बाद लोकपाल ने लाभुक खंदरस खड़िया के आम बागवानी तथा लाभुक सुनील कुल्लू, अनीला खड़िया, विश्वनाथ टाना भगत आदि के निर्माणाधीन बिरसा सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. कसिरा पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण के बाद मनरेगा लोकपाल अंबोवा पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने लाभुक अंगनु साहू का बिरसा सिंचाई कूप, लाभुक जीतन देव का कूप व आम बागवानी, लाभुक जीतन कुमारी, सुनीता देवी, रेखा देवी व मुनू गोप का आम बागवानी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई जगहों पर काम ठीक पाया और कई जगहों पर कई कमियां मिली. जिसपर मनरेगा लोकपाल ने नाराजगी प्रकट किया और कार्यस्थल पर सभी सुविधाएं रखने का निर्देश दिया. साथ ही समय पर योजनाओं को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया.