गुमला के बृजिया जनजाति के लोगों का नौ वर्षों से नहीं बन रहा जाति प्रमाण पत्र

गांवों में बसे बृजिया आदिम जनजाति के लोग जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कुमार लोहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2021 1:58 PM

गुमला : गुमला जिला के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में बसे बृजिया आदिम जनजाति के लोग जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कुमार लोहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात की. कृष्णा कुमार ने कहा कि गुमला जिला के आदिम जनजाति बृजिया का पिछले 2012 से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. जिस कारण बृजिया जनजाति के युवक युवती नौकरी एवं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.

कारण यह है कि खतियान में बृजिया जनजाति की जगह में अग्रिया जाति दर्ज है. खतियान सर्वे में बहुत बड़ी चूक हुई है. आज सरकार एक तरफ कहती है कि विलुप्त आदिम जनजाति को हर सुविधा दी जानी है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए दौड़ाना कहीं से भी उचित नहीं है. आदिम जनजाति के अध्यक्ष फुलेश्वर बृजिया ने कहा कि हमारी भाषा व संस्कृति बृजिया है. शादी विवाह बृजिया जाति से ही होती है.

हमारी जीविका जंगल के फल, फूल, कंद मूल, गैंठी कंदा, नकोवा कंद एवं अनाज में मड़ुवा, गोंदली, बाजरा, तुसरू, खुरसा अरहर इत्यादि है. कोई भी सरकारी कर्मचारी आने पर हमारे पूर्वज डर से जंगल में छिप जाते थे. उस दौरान सरकारी कर्मचारी ने मनमानीपूर्ण कार्य कर हमारे खतियान में अग्रिया जाति दर्ज कर दिया है. इसपर बंधु तिर्की ने कहा कि बृजिया जाति को जल्द ही सुधार कराऊंगा एवं विधानसभा सत्र में बात रखूंगा. राहुल गांधी ने कहा है कि आदिम जनजाति बृजिया, असुर, आदिवासी मूलवासी के लिए लड़ाई लड़ना है और हक दिलाना है. मौके पर पूर्व युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, जय सिंह, राजू भगत, रफी अली, महिंद्र बृजिया, कोषाध्यक्ष, राजेश बृजिया, बीरेंद्र बृजिया, गोडा बृजिया, दिकवा बृजिया, संतोष बृजिया, जुलियस बृजिया सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version