गुमला. शहर के मुरली बगीचा निवासी समीर बाखला के पुत्र सालमोन बाखला के उठा कर ले जाने के मामले में गुमला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उक्त बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समीर बाखला के पुत्र सालमोन बाखला को एक व्यक्ति उठा कर ले गया था. इसकी शिकायत गुमला थाना में की गयी थी. इसके बाद एएसआइ सगीर आलम को उक्त बच्चे को बरामद करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. सीसीटीवी के सहयोग से बुकू भुइयां नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. वहीं अन्य जगह के सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक महिला द्वारा ले जाने की बात सामने आयी. परिजनों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया, तो उन्होंने उक्त महिला की पहचान हेसाग गांव निवासी के रूप में की. चूंकि हेसाग गांव में ही समीर बाखला का घर है. इसके बाद पुलिस की टीम उक्त गांव जाकर देखा, तो बच्चे को खेलता पाया. बच्चे को लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया. थानेदार ने कहा कि एएसआइ सगीर आलम व हमारे जवानों के सहयोग से बच्चे को बरामद करने में काफी कम समय में काम किया है, जो सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है