20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम व जय हनुमान से गूंजा शहर

मंगलवारी पूजा कर टावर चौक, थाना चौक व पटेल चौक पर लगाये गये महीवीरी झंडे

मंगलवारी पूजा कर टावर चौक, थाना चौक व पटेल चौक पर लगाये गये महीवीरी झंडे

गुमला. केंद्रीय महावीर मंडल समिति गुमला ने मंगलवार को शहर के टावर चौक, थाना चौक व पटेल चौक के समीप महीवीरी झंडे लगाये. इस दौरान भगवान श्रीराम व भगवान हनुमान की विधि-विधान से पूजा-पाठ की गयी. इके बाद महावीरी झंडे लगाये गये. इस दौरान गुमला शहर जयश्री राम व जय हनुमान के नारों से गूंज उठा. समिति के सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा है कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दिन के 11 बजे तीनों स्थानों पर झंडा पूजन कर उसे लगाया गया. इस दौरान गुमला शहर के दर्जनों हिंदू धर्मावलंबी मौजूद थे. समिति के अध्यक्ष शशिप्रिय बंटी ने कहा है कि झंडा पूजन के साथ ही गुमला में श्रीरामनवमी पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. चूंकि गुमला जिले के आंजनधाम में भगवान हनुमान का जन्म हुआ है. इस कारण इस क्षेत्र के लोग अपने को हनुमान का वंशज मानते हुए रामनवमी का पर्व मनाते हैं. गुमला में रामनवमी जुलूस इस वर्ष भी भव्य रूप से निकाला जायेगा. जुलूस समेत अन्य कार्यक्रमों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. दामोदर कसेरा ने कहा है कि गुमला की परंपरा रही है कि यहां आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ जुलूस निकाला जाता है. श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल व सचिव रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि गुमला में जब रामनवमी जुलूस निकलता है, तो मुस्लिम समाज के लोग भव्य रूप से स्वागत करते हैं. दूसरी जाति व धर्म के लोग भी जुलूस का स्वागत कर भाईचारगी प्रस्तुत करते हैं. मौके पर शशि प्रिय बंटी, निर्मल गोयल, रमेश कुमार चीनी, लालचंद अग्रवाल, चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, बृज किशोर फोगला, सत्यनारायण पटेल, गुन्नू शर्मा, दुर्गा गुप्ता, शिवम जायसवाल, रवींद्र सिंह, पवन कुमार अग्रवाल, दीपक कुमार गुप्ता, विकास सिंह, कौशलेंद्र जमुवार, हर्ष कसेरा, वैभव तिवारी, छोटे सोनी, अभिषेक, गौरव केसरी, योगेंद्र प्रसाद साहू, राधेश्याम कुशवाहा, बबलू वर्मा, केशव सिंह, हरजीत सिंह, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें