शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, जाम से लोग परेशान

एसडीओ ने बैठक कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया था निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:07 PM

गुमला.

गुमला शहर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. प्रशासन का कहीं कोई प्रभाव नहीं है, जिससे आये दिन गुमला शहर में जाम लग रहा है. जाम से लोग परेशान हैं. खासकर स्कूली बच्चों को स्कूल जाने व छुट्टी के समय घर जाने के दौरान जाम का सामना करना पड़ता है. मंगलवार व शनिवार को जब साप्ताहिक बाजार लगता है. उस समय मुख्य सड़कों पर जाम के कारण लोगों को रेंगना पड़ता है. जबकि एक माह पहले गुमला एसडीओ ने बैठक कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद नगर परिषद की लापरवाही से जाम की समस्या से निबटारा नहीं मिल रहा है. इधर, शहर के मेन रोड निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर गुमला शहरी क्षेत्र में वाहन गति सीमा के अंदर चलाने के संबंध में कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि शहरी क्षेत्र में दो पहिया, चार पहिया, ट्रैक्टर व बड़े वाहन काफी तीव्र गति से चालकों द्वारा चलाया जाता है. साथ ही प्रेशर हार्न का उपयोग किया जा रहा है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. खासकर दो पहिया वाहन तीव्र गति से चलाने के कारण दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है. कम उम्र के बच्चे इसके शिकार हो रहे हैं. कम उम्र के बच्चे ट्रैक्टर व बाइक कुछ लोग नशे के हालत में चलाते हैं, जिससे पैदल चलने वाले व्यक्ति व कम स्पीड में चलने वाले वाहन को धक्का लगने का डर बना रहता है. वाहन गति सीमा में कमी करा दी जाती है, तो असामायिक दुर्घटना को शहरी क्षेत्र में रोका जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version