अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे : एसपी
अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे : एसपी
टोटो
. टोटो में लूटपाट की घटना के 24 घंटे के बाद भी अबतक पुलिस के हाथ खाली है. टोटो प्रभारी उददेश्वर पाल शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. साथ ही घर में काम करने वाले मजदूरों की पहचानी करायी गयी व पूछताछ की गयी. मजदूरों का मोबाइल नंबर लिया गया. पुलिस के अनुसार आशंका है कि घर की रेकी पहले ही चुकी थी. टोटो प्रभारी उददेश्वर पाल ने बताया कि तकनीकी जांच हो रही है व सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. हालांकि पुलिस के हाथ अबतक खाली है. लोगों ने पुलिस से खोजी कुत्ता का सहारा लेने की मांग की है. इधर, शुक्रवार को पीड़ित परिवार गुमला एसपी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगायी है. मामले की जांच अलग-अलग टीमों से कराने का अनुरोध किया. एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में है. अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.गुमला विधायक का चेंबर ने किया स्वागत
गुमला
. विधायक भूषण तिर्की की जीत पर शुक्रवार को टावर चौक के समीप गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा के नेतृत्व में गुमला चेंबर के पदाधिकारी व सदस्यों ने विधायक को माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया. चेंबर अध्यक्ष ने कहा है कि गुमला के व्यापारी उनसे आशा व अपेक्षा करते हैं कि विधायक जनहित व व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे. समस्या को प्रमुखता से देखते हुए उस पर उचित पहल करने का सहयोग बना रहेगा. विधायक का सहयोग चेंबर के व्यापारियों को रहा है और आशा करते हैं कि आगे भी सहयोग बना रहेगा. आनेवाले पांच वर्षों में विधायक के कार्यों से गुमला विधानसभा का सर्वांगीण विकास होगा और एक विकास की एक नयी कहानी लिखी जायेगी. स्वागत करने वालों में चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, दिनेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, राजेश सिंह, बबलू वर्मा, अजय सिंह, प्रणय कुमार, प्रतीक अग्रवाल, बिट्टू कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है