Loading election data...

कोयल नदी में डूबे युवक का शव बरामद, एनडीआरएफ की टीम की वजह से मिली सफलता

लगभग छह बजे शाम युवक का शव नदी से निकालने में एनडीआरएफ की टीम सफल रही. घटना स्थल पर सेन्हा पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, सेन्हा बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, एसआई जेनिट भगत, एएसआई रमेश तिवारी, गोर्वधन तुरी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2021 1:19 PM

लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी कोयल नदी में रविवार को शहरी क्षेत्र के हटिया गार्डेन मुहल्ला निवासी कमलेश कुमार महतो (पिता भरत महतो) नहाने के क्रम मे डूब गया था. युवक के कोयल नदी में डूबने के बाद रविवार को प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास किया गया. लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका था. सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय गोताखोरो द्वारा युवक को निकालने का प्रयास किया गया.

लगभग छह बजे शाम युवक का शव नदी से निकालने में एनडीआरएफ की टीम सफल रही. घटना स्थल पर सेन्हा पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, सेन्हा बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, एसआई जेनिट भगत, एएसआई रमेश तिवारी, गोर्वधन तुरी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे.

Next Article

Exit mobile version