बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
बसिया थाना के बंतरिया गांव में घटी घटना
बसिया. बसिया थाना क्षेत्र के बंतरिया गांव में करमा टेटे ने अपने छोटे भाई रंथू टेटे को लकड़ी के पीढ़ा से सिर पर वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते बसिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक रंथू टेटे (28) अपनी मां बिरसो टेटे व बड़े भाई करमा टेटे के साथ घर में रहता था. रंथू टेटे एमए तक पढ़ा था. लेकिन वह कुछ भी नहीं कमाता था. इस कारण प्रतिदिन घर में नोकझोंक होता था. इस संबंध में अभियुक्त करमा टेटे की मां बिरसो टेटे ने बताया कि गुरुवार की रात सात बजे मृतक रंथू टेटे शराब पीकर घर आया और घर में हल्ला गुल्ला करने लगा. इसके बाद उसके बड़े भाई के मना करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस कारण दोनों भाइयों में धक्का-मुक्की होने लगी, तभी रंथू टेटे जमीन पर गिर गया. इस दौरान बड़े भाई करमा टेटे ने बैठने वाले पीढ़ा से रंथू के सिर पर वार कर दिया, जिससे रंथू घायल हो गया. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल गुमला ले जाया गया, जहां ड्रेसिंग कराने के बाद घायल रंथू को वापस घर लाया गया. शुक्रवार की सुबह उसकी घर में ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
