Jharkhand News: नागपुरी फीचर फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘बहू चाही बिहार से’ की झारखंडी में डबिंग फिल्म ‘मोर संगी रे- आई लव यू’ 18 अक्टूबर को गुमला के नगर भवन में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज करने की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. झारखंड के हसीन वादियों के बीच पारिवारिक परिवेश में बनी फिल्म दर्शकों का मन मोह लेगी. उक्त बातें बॉलीवुड एक्टर अली खान ने फिल्म के रिलीज को लेकर सोमवार को गुमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
बॉलीवुड एक्टर अली खान ने मुख्य हिरोइन लवली के पिता का निभाया किरदार
एक्टर अली खान बॉलीवुड के 120 से भी अधिक फिल्मों के साथ 50 से भी अधिक धारावाहिक (नाटक) में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. ‘मोर संगी रे आई लव यू’ फिल्म में वे मुख्य हिरोइन लवली अहमद के पिता के किरदार में हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सबसे पहले फिल्म ‘खुदा गवाह’ है. इस फिल्म में वे हबीबुल्लाह के किरदार में हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर नवीन केरकेट्टा की तारीफ की
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने सरफरोश, कोहराम, मां तुझे सलाम, इंडियन सहित 120 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है. साथ ही धारावाहिक महाभारत, टीपू सुल्तान सहित अन्य में काम किया है. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन केरकेट्टा की तारीफ करते हुए कहा कि बिना किसी फिल्मी बैक ग्राउंड के बहुत ही अच्छी फिल्म बनायी है. फिल्म को शुरू करके रिलीज करना बहुत बड़ी बात है. फिल्म में हीरो का रोल छत्तीसगढ़ के फिल्म एक्टर रवि साहू ने किया है.
कॉमर्शियल फिल्म लोगों को पसंद आएगी
बॉलीवुड एक्टर अली खान ने कहा कि वे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ में बनने वाली फिल्मों में एक्टिंग करते हैं. ‘बहू चाही बिहार से’ भोजपुरी फिल्म है. जिसे झारखंड में ‘मोर संगी रे, आई लव यू’ और छत्तीसगढ़ में ‘ते मोर जान’ के नाम से रिलीज किया जा रहा है. यह कॉमर्शियल फिल्म है जो लोगों को पसंद आयेगी.
विलेन के रोल में दिखेंगे एक्टर प्रदीप काबरा
एक्टर प्रदीप काबरा ने बताया कि वे इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं. इससे पहले वे दबंग, वॉन्टेड, सिंबा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म में पहली बार एक्टिंग किये हैं, लेकिन एक्टिंग के दौरान कभी ऐसा नहीं लगा कि फिल्म भोजपुरी है. ऐसा लगा कि बॉलीवुड फिल्म में ही एक्टिंग कर रहे हैं. फिल्म में प्रदीप काबरा के छोटे भाई का रोल करने वाले अजय पटेल विलेन के रोल में हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करने में काफी मजा आया. फिल्म शूटिंग के दौरान यहां के लोगों का प्यार मिला.
चिकन खाने के शौकीन हैं एक्टर प्रदीप काबरा
उन्होंने कहा कि मैं चिकन खाने का शौकीन हूं. शूटिंग के दौरान एक रात लगभग 11 बजे चिकन खाने निकला, लेकिन मुझे कहीं भी चिकन नहीं मिला. कुछ लोगों ने मुझे देखा और पहचान लिया कि मैं फिल्म में शूटिंग कर रहा हूं. उनलोगों ने रात में ही मुझे चिकन उपलब्ध कराया. जो यहां के लोगों में मेरे प्रति प्यार को दर्शाता है.
Also Read: Diwali 2022: धनतेरस को लेकर सज गया बर्तन बाजार, 25 प्रतिशत तक मिल रहा डिस्काउंट
18 अक्टूबर को झारखंड और 14 नवंबर को पूरे देश में फिल्म होगा रिलीज
फिल्म की साइड हिरोइन मनीता राज ने कहा कि फिल्म में हिरोइन का रोल प्ले कर काफी अच्छा लगा. चूंकि फिल्म काफी अच्छी है, तो उम्मीद है कि लोगों को भी फिल्म अच्छी लगेगी. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन केरकेट्टा ने बताया कि फिल्म ‘बहू चाही बिहार से’ की झारखंडी में डबिंग फिल्म ‘मोर संगी रे, आई लव यू’ 18 अक्टूबर को झारखंड में रिलीज किया जा रहा है. इसके बाद 14 नवंबर को पूरे देश में रिलीज किया जायेगा. इस मौके पर विकास श्रीवास्तव, पुनीत सोनी, जगरनाथ उरांव, राजकुमार साहू सहित कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.