11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु के चरणों में समर्पित किया पहला अन्न

प्रभु के चरणों में समर्पित किया पहला अन्न

पालकोट.

पालकोट प्रखंड के निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा पल्ली में रविवार को पल्ली दिवस व धनकटनी पर्व मनाया गया. सर्वप्रथम पल्ली पुरोहित फादर विलियम मिंज ने पवित्र मिस्सा पूजा करते हुए प्रभु को धन्यवाद दिया. मिस्सा पूजन के दौरान पल्ली पुरोहित फादर विलियम मिंज ने अच्छी फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए ख्रीस्त विश्वासियों द्वारा पहला अन्न (धान) को प्रभु के चरणों में समर्पित किया गया. इस दौरान भक्ति भाव से ख्रीस्त महिलाओं द्वारा वेदी तक पुरोहितों के लिए डाली में धान फसल को समर्पित किया गया. मिस्सा पूजा के बाद धनकटनी पर्व को लेकर ख्रीस्त विश्वासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर फादर प्रभु दास तिर्की, फादर एरिक, फादर ग्रेगोरी, फादर सुशील, फादर लिबिन, ब्रदर नवीन, सिस्टर लुसी, सिस्टर जोसेफा, रायमन एक्का, जेरोम मिंज, तरशीला बड़ा, निर्मल मिंज, बिजय बिलुंग आदि मौजूद थे.

जयपाल महली बने सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष

गुमला.

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ गुमला की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार राम की अध्यक्षता में रविवार को गुमला में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से संघ का गुमला जिलाध्यक्ष जयपाल महली को बनाया गया. साथ ही बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में महासचिव अशोक राम, पंचम नाथ सिंह, शंभु नायक, संदीप बाड़ा, संतोष गोप, सुबोध कुमार, फ्रांसिस मिंज, रीता बाड़ा, झानवी असुर, नरेश उरांव, अजय असुर, सुनीता असुर, सोमरा असुर आदि मौजूद थे.

राज्य में एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के लिए विकास की गाथा लिखेंगे : मंत्री

घाघरा.

झारखंड के एसटी, एससी व ओबीसी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा रविवार को घाघरा प्रखंड पहुंचे. रन्हे मिनी स्टेडियम में अभिनंदन समारोह सह आभार यात्रा का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. चिल्ड्रेन एजुकेशन एकेडमी प्लस टू स्कूल द्वारा नृत्य व गान प्रस्तुत कर स्वागत किया गया. चमरा लिंडा ने कहा कि एसटी, एससी व ओबीसी समाज के स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए कार्य किया जायेगा. सरना कोड प्राप्त करना हम आदिवासियों का फंडामेंटल राइट है. अब हम सरना कोड लेकर रहेंगे. बिशुनपुर को चयन कर सीएम हेमंत सोरेन ने स्पेशल जिम्मेवारी दी है, जिसे हम पूरे झारखंड में एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के लिए विकास की गाथा लिखेंगे. आदिवासी का लाभ लेने के लिए जो आदिवासी बहनों से शादी करते हैं. इस पर कानून बनेगा. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा है कि दिल्ली में घर बनायेंगे और वहां हमारे क्षेत्र से बच्चे जायेंगे और वहीं रह कर यूपीएससी की तैयारी कर आइएएस व आइपीएस बन कर घर लौटेंगे. महिलाओं से कहा कि घरों में शराब बनाना बंद करें. शराब हमारे विकास में बाधक है. मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 मिलेंगे. अब आप अपने बच्चों को अच्छे विद्यालयों में भेज कर पढ़ा सकते हैं. शिवराम कश्यप ने कहा मैं आप सभी के सामने यह वादा करता हूं. आपने जो विधायक चुन कर दिया है. वह झारखंड के 80 विधायकों पर भारी पड़ेगा. मौके पर शिवराम कश्यप, ललिता लिंडा, अशोक उरांव, सतवंती देवी, संजीव उरांव, कृष्णा लोहरा, विजय साहू, लाल उरांव, विनोद उरांव, संजय उरांव, कामाख्या भगत, बलिराम लाल, सत्येंद्र उरांव, चंद्रदेव उरांव, देवेंद्र उरांव, शीला कुजूर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें