पत्नी का शव लेकर गांव पहुंचे पति को ग्रामीणों ने पीटा
ग्रामीणों का आरोप, नशे में पति ने अपनी पत्नी से की मारपीट, जिससे उसकी मौत हो गयी
By Prabhat Khabar News Desk |
March 23, 2024 1:36 AM
ग्रामीणों का आरोप, नशे में पति ने अपनी पत्नी से की मारपीट, जिससे उसकी मौत हो गयी
पुलिस ने कहा, मृतका की मां ने यूडी केस दर्ज कराया है, जिसमें गिरने से मौत का किया है जिक्र
गुमला.
चैनपुर प्रखंड के सिविल गांव निवासी धनवीर मुंडा को ग्रामीणों ने उस समय जम कर पिटाई कर दी, जब वह अपनी मृत पत्नी के शव को गांव लेकर पहुंचा. ग्रामीणों का आरोप है कि धनवीर मुंडा ने शराब के नशे में अपनी पत्नी सुनीता उरांव के साथ मारपीट की, जिससे सुनीता की मौत हो गयी. इससे गांव की बदनामी हुई है. इधर, ग्रामीणों की पिटाई के बाद अपनी जान बचा कर धनवीर मुंडा गांव से भागा. गांव से भागने के क्रम में वह अपनी पत्नी के शव को एंबुलेंस से लेकर भाग कर थाना पहुंचा और अपने साथ घटी घटना की जानकारी पुलिस को दी. इधर, गुमला पुलिस के अनुसार मृतका सुनीता उरांव गुमला थाना के कुंबाटोली तेलगांव में अपने पति के साथ रहती थी. घर पर सुनीता की गिरने से मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका की मां ने यूडी केस दर्ज कराया है. बताते चलें कि गुरुवार को गुमला थाना की एसआइ बबीता कुमारी को जब सुनीता उरांव की मौत की सूचना मिली थी, तो वह कुंबाटोली पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को पति को सौंप दिया. इसके बाद धनवीर मुंडा शव को एंबुलेंस से लेकर गुरुवार की रात अपने पैतृक गांव सिविल पहुंचा, जहां परिजन व ग्रामीणों ने पत्नी की हत्या कर शव लाने से आक्रोशित हो उठे और उसकी धुनाई शुरू कर दी. इसके बाद गांव में शव को उतारने नहीं दिया. देर रात शव को लेकर सदर थाना लौट आया. इधर पुलिस द्वारा बनाये गये पंचनामा में सिर में चोट लगने की वजह से मौत होना बताया गया है. जबकि धनवीर ने बताया कि नशे की हालत में दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिससे दीवार से टकराने की वजह से सुनीता की मौत हो गयी.