पीएइ स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, मंत्री चमरा लिंडा होंगे चीफ गेस्ट
गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास, डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण
गुमला. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह होगा. मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी व एसपी शंभु कुमार सिंह ने अंतिम पूर्वाभ्यास में शामिल होकर परेड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह की तैयारियों के निमित्त परेड का फुल ड्रेस में पूर्वाभ्यास किया गया. इधर, अभ्यास में पुलिस के तीन जवानों की टुकड़ी, महिला पुलिस बल, गृहरक्षक के जवान, एसएसबी के जवान, आइआरबी के जवान, घुड़सवार दल, एसएस बालिका प्लस टू उवि एसएस बालक प्लस टू उवि, केजीबीवी गुमला व बैंड दल शामिल रहे. इस दौरान उपायुक्त ने झंडा फहरा कर तिरंगा को सलामी दी. उपायुक्त ने परेड में शामिल सभी जवानों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. एसपी ने परेड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये.
मोबाइल मेडिकल वैन की नियमित मॉनिटरिंग करें : डीसी
गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना के तहत विशेष समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी आदिम जनजाति गांवों के नागरिकों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने आदिम जनजाति गांवों में पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया और लंबित कार्यों को पूरा करने पर जोर दिया. नकटी झरिया क्षेत्र में पेयजल समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का निर्देश दिया गया. आवास योजनाओं के तहत, उपविकास आयुक्त को सभी पात्र लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने और नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया गया. छूटे आदिम जनजाति नागरिकों का सर्वेक्षण कर उन्हें भी योजनाओं का लाभ देने की बात कही गयी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नौ सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. जबकि 23 नयी सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उपायुक्त ने इन कार्यों में तेजी लाने और समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये. स्वास्थ्य सेवाओं के तहत आदिम जनजाति गांवों में स्वास्थ्य जांच के लिए संचालित मोबाइल मेडिकल वैन की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया. आयुष्मान कार्ड बनाने और सिकल सेल एनीमिया की जांच को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में आदिम जनजाति क्षेत्रों में बने छात्रावासों व विद्यालयों की स्थिति पर चर्चा की गयी. सभी घरों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और जहां बिजली उपलब्ध नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क, आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), मातृ वंदना योजना, छात्रवृत्ति, और एफआरए (वन अधिकार अधिनियम) के तहत पट्टा वितरण के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया. बैठक में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है