15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनेजर ने कर्मचारी को पीटा चार घंटे तक बंधक बनाया

सिसई प्रखंड के डाड़हा स्थित मित्रा पेट्रोल पंप के मैनेजर केशव कुमार सिंह ने अपने दैनिक कर्मी छोटू कुमार सोनी (25) को कैश काउंटर के कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा.

सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के डाड़हा स्थित मित्रा पेट्रोल पंप के मैनेजर केशव कुमार सिंह ने अपने दैनिक कर्मी छोटू कुमार सोनी (25) को कैश काउंटर के कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. साथ ही चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. मारपीट के दौरान मैनेजर के दबाव में अन्य कर्मचारियों ने छोटू की पिटाई का वीडियो भी बनाया है. हालांकि कर्मचारियों ने वीडियो बनाने से इंकार किया था, परंतु मैनेजर द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने की धमकी देने के बाद डर से वीडियो बनाया गया है.

इसकी जानकारी जब सिसई थाना की पुलिस को हुई, तो पुलिस ने छोटू को पेट्रोल पंप से मुक्त कराया. वहीं मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल छोटू का पुलिस ने रेफरल अस्पताल सिसई में इलाज कराया. वहीं पेट्रोप पंप से कोरेक्स (नशीली दवा) की आठ शीशी, गांजा, मारपीट में इस्तेमाल लाठी व वीडियो वाला मोबाइल भी जब्त किया गया है.

पीड़ित छोटू ने दी घटना की जानकारी : पीड़ित छोटू ने बताया कि छह माह पूर्व एक ट्रक से मैनेजर ने बैटरी निकालने के लिए मुझे कहा. मैंने बैटरी निकाल कर मैनेजर केशव को दिया था. मैनेजर द्वारा ट्रक मालिक को बताया गया कि बैटरी की चोरी हुई है और चोरी करने वाला छोटू है. वहीं मैनेजर प्रत्येक दिन पेट्रोल बिक्री करने वाले कर्मियों से 200 रुपये की मांग करता है. मैंने इसका विरोध करते हुए इसकी सूचना पंप मालिक दी थी. इसी वजह से मैनेजर ने मुझे तीन माह पूर्व काम से निकाल दिया था.

शुक्रवार को पंप के मालिक ने मुझे फोन कर काम पर बुलाया. काम पर आने के पश्चात दोपहर करीब 12 बजे मैनेजर ने मुझे कमरे में बंद कर दिया. ढाई घंटे तक कोरेक्स व गांजा के नशे में बेरहमी से पीटा. चार घंटे तक मुझे कमरे में बंद करके रखा गया था. मारपीट में मेरे पीठ व हाथ में गंभीर चोट आयी है. मेरा दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है.

मामला को दबाने का प्रयास : इधर, थाना में आरोपी को हाजत में बंद कर मीडिया कर्मियों को मारपीट का वीडियो दिखाया गया. इस दौरान ही थाना के एसआई उपेंद्र राय से पेट्रोल पंप के मालिक ने फोन पर बात की. मीडिया कर्मियों को वीडियो नहीं देते हुए आपस का मामला बता कर पीड़ित को सुलह समझौता कराने का दबाव दिया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें