गुमला : मिशन बदलाव गुमला के सदस्यों ने बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों से मिलने पहुंचे. परंतु कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव व उपाध्यक्ष कलीम अख्तर से मुलाकात की. मिशन बदलाव के भूषण भगत, राजकुमार, अमित कुमार व अनंत कुमार ने शहर की समस्याओं से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अवगत कराया.
सदस्यों ने कहा कि गुमला शहर में कई मुहल्ले हैं. जहां नाली व सड़क नहीं बनी है. जलजमाव हो रहा है. बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. करमटोली की सड़क खराब है. बारिश का पानी सड़कों पर जमा है. सड़क की मरम्मत जरूरी है. गुमला शहर में नियमित पानी की आपूर्ति हो. नगर परिषद गुमला आम जनता से टैक्स ले रही है. परंतु जो सुविधा देनी चाहिए. वह सुविधा देने में नगर परिषद नाकाम है.
इसलिए टैक्स कम करे विभाग. बरसात शुरू होते ही शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. परंतु किसी भी मुहल्ले में फॉगिंग मशीन नहीं चलायी गयी है. मशीन की गाड़ी सिर्फ अधिकारियों के क्वार्टर में घूमती है. यह गलत है. इसमें सुधार हो. गुमला शहर के बिजली पोल में वेपर लाइट या फिर बल्ब लगा था.
परंतु अधिकांश पोल के वेपर लाइट व ब्लब खराब है. रात होते ही कई मुहल्लों में अंधेरा छा जाता है. गुमला शहर से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण नदियों का अतिक्रमण कर लिया गया है. नदियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये. सदस्यों ने कहा है कि अगर शहर की समस्या दूर नहीं होती है तो मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा.