भरनो.
भरनो प्रखंड में बुधवार को सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली. जुलूस में जेएमएम व कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने डीजे साउंड में नाचते हुए जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने ए- दूसरे के चेहरे पर अबीर गुलाल लगा कर मिठाई खिला कर बधाई दी. झामुमो के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहली बार झामुमो के दो बड़े चेहरे सीएम हेमंत सोरेन व उनकी धर्मपत्नी सह विधायिका कल्पना सोरेन के सफल नेतृत्व में इतनी सीटें व इस प्रकार की ऐतिहासिक जीत मिली है. विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले पांच सालों में विकास की गंगा पूरे क्षेत्र में बहाने का काम करेगी. मौके पर अभिषेक लकड़ा, जॉनसन बाड़ा, प्रकाश उरांव, जहांगीर आलम, सुकेश उरांव, पंचू उरांव, विजय प्रताप भगत, सोबराती अंसारी, शकील खान, अजय राम, बुद्धदेव उरांव, मकसूद अंसारी, आकाश उरांव, रमेश तिर्की, अफरोज खान, सुशील केरकेट्टा, साबिर फरास आदि उपस्थित थे.पीएम जनमन मॉडल गांव बनेगा औरापाठ
डुमरी.
आकांक्षी प्रखंड के पीवीटीजी गांव औरापाठ को जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पीएम जनमन मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किये जाने के लिए नीति आयोग के पदाधिकारियों ने बुधवार को औरापाठ गांव का दौरा किया. डिप्टी सेक्रेटरी अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक रीना हांसदा, डीडब्ल्यूओ आलोक रंजन, जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार, इंद्रजीत कुमार ने औरापाठ गांव जाकर लोगों से मुलाकात की. डिप्टी सेक्रेटरी ने वहां की स्वास्थ्य सहिया सुनीता कोरवाइन से स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी ली, तो सहिया ने बताया कि यहां नेटवर्क समस्या है व सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. छोटी-मोटी बीमारियों की जरूरत की दवा उपलब्ध रहती है और अगर कोई इमरजेंसी केस होता है, तो डुमरी सीएचसी फोन कर देती हूं. यहां एक स्वास्थ्य केंद्र की मांग रखी. एएनएम संगीता एक्का ने बताया कि मैं उदनी उप स्वास्थ्य केंद्र में रहती हूं. लोग फोन करते हैं, तो मैं लोगों की सेवा करने के लिए पैदल आती हूं. मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, प्रमुख जीवंती एक्का, डॉ अलबेल केरकेट्टा, मुखिया डेविड मिंज, जेइ पुनीत एक्का, जेइ जयंत उरांव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है