12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप जितने जिज्ञासु बनेंगे, आपके लिए उतना अच्छा होगा : केंद्रीय राज्यमंत्री

रागी प्रोसेसिंग सेंटर में रागी से बनने वाले उत्पादों की ली जानकारी

गुमला

. पतन, पोत, परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु कुमार ने शुक्रवार को गुमला का दौरा किया. दौरे के क्रम में मंत्री गुमला में रागी प्रोसेसिंग सेंटर, साइंस सेंटर व पुस्तकालय का अवलोकन किया. रागी प्रोसेसिंग सेंटर के अवलोकन में मंत्री ने सेंटर में जेएसएलपीएस की दीदियों से बात की और रागी से बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर स्थापित किये गये रागी प्रोसेसिंग सेंटर की सराहना की. साथ ही रागी को एक नया आयाम देने के प्रयास की प्रशंसा की. इसके बाद उन्होंने साइंस सेंटर गुमला का भ्रमण किया. भ्रमण में उन्होंने सेंटर का अवलोकन किया और सेंटर में विज्ञान से संबंधित स्थापित चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की. वहीं सेंटर परिसर में साइंस एग्जीबिशन का भी अवलोकन किया. उन्होंने एग्जीबिशन में बच्चों द्वारा विज्ञान से संबंधित लगायी गयी प्रदर्शनी के सभी स्टॉल पर घूम-घूम कर जायजा लिया और बच्चों से मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही मॉडल के संबंध में अपना मंतव्य दिया. उन्होंने बच्चों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप अपनी जिज्ञासा को कभी कम नहीं होने दें. आप जिनते जिज्ञासु बनेंगे, आप में उतना ही जानने की रुचि बढ़ेगी और आप जितना जानेंगे, आपके लिए उतना बेहतर होगा. इसके बाद उन्होंने पुस्तकालय का भ्रमण किया. उन्होंने पुस्तकालय की व्यवस्थाओं को देख कर सराहना की. इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय में पहुंचे अभ्यर्थियों से भी बातचीत की. मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें