जनता ने भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है : विधायक
गुमला विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की का विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी
: रायडीह में झामुमो ने विधायक की जीत पर आभार यात्रा निकाली. 19 गुम 25 में संबोधित करते विधायक 19 गुम 26 में जुलूस में शामिल लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, रायडीह गुमला विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की का विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी. जुलूस रायडीह प्रखंड के सिलम गांव से शुरू हुआ और रायडीह पहुंचकर वीर शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ लोग विजय का जश्न मनाते हुए शंख मोड़ मांझाटोली पहुंचे. वहां पहुंच कर पंखराज साहेब बाबा कार्तिक उरांव की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्री तिर्की ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत हम आदिवासी मूलवासी की जीत है. यह अबुआ सरकार की जीत है. जिस तरह से यहां की जनता ने मुझे गुमला विधानसभा से प्रचंड मतों से विजयी बनाया है. वहीं विपक्ष के लोगों को मुंहतोड़ जवाब देकर जमीन में दफन करने का काम किया है. हमारी झामुमो की हेमंत सरकार ने बेटी बहनों के सम्मान में मंईयां सम्मान योजना की सौगात दिया है. आप लोगों की मदद से अबुवा सरकार बनाने का काम किया है. इस प्रचंड जीत के लिए मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है