जनता ने मुझे विधायक बनाया, अब मैं अपना वादा निभाऊंगा : भूषण
गुमला शहर में विजय जुलूस निकला गया
गुमला.
जनता ने मुझे विधायक बनाया, अब मैं अपना वादा निभाऊंगा. गुमला विस क्षेत्र के विकास के लिए तेजी से काम होगा. गुमला में बहुत जल्द पुल व सड़क बनाने का काम शुरू होगा. जो योजनाएं अधूरी हैं, उनको पूरा करायेंगे. उक्त बातें गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कही. शुक्रवार को भूषण तिर्की की जीत पर गुमला शहर में विशाल विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में 10 हजार से अधिक झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी कार्यकर्ता हाथों में झामुमो को झंडा लहराते हुए चल रहे थे. वहीं उत्साही युवकों ने आतिशबाजी की. विजय जुलूस शहर के नदीटोली स्थित झामुमो कार्यालय से निकाला गया, जो गुमला शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान विधायक रथ के रूप में तैयार चार पहिया गाड़ी में सवार थे. जगह-जगह पर लोगों ने विधायक का स्वागत किया. विधायक गाड़ी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे. विधायक ने कहा है कि ऐतिहासिक जीत के बाद जिस प्रकार विजय जुलूस में लोगों की भीड़ आयी है. इसके लिए मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं. जगह-जगह पर लोगों ने कई संगठन व मोहल्ले के लोगों ने स्वागत किया. इसके लिए मैं सभी को दिल से जोहार कहता हूं. विजय जुलूस में झामुमो के केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह सरदार, जयंती तिर्की, निकोलस, फ्लोरा मिंज, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो कलीम अख्तर, नगर अध्यक्ष मो लड्डन, आरिफ अंसारी, जेम्स तिर्की, पोलिकार्प तिर्की, राजेश टोप्पो, राजीव एक्का, शकील खान, प्रदीप सिंह, कृष्ण लोहरा, संजय सिंह, कृष्ण उरांव, कृष्णा लोहरा, गंगा मुंडा, निरंजन एक्का, विलसन एक्का, नोवल लकड़ा, कलिस्ता बरवा, एलबिना कुजूर, सिकुदा लकड़ा, अनवर खान, खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू, मोहम्मद ग्यास, मो छोटू, अफसर आलम, शमसुद्दीन अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मनोज तिर्की, शशि साहू, अलीम खान, जावेद उर्फ पप्पू, बेंजामिन लकड़ा, जगदीश साहू, नुरुल होदा, इरफान अली, महादेव भगत, उमर फारूक, बलभद्र उरांव, जीतू खड़िया, बाबू, फैजी, राकेश लकड़ा, नीरज तिर्की, मो सप्पू, हरिओम साहू, मो मेराज, आदिल वारसी, बबलू, इरफान अली, मोहम्मद साजिद आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है