जो पार्टी मान-सम्मान देगी, समाज उसको समर्थन करेगा : अध्यक्ष
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन गुमला की बैठक
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन गुमला की बैठक
गुमला. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन गुमला की बैठक टोटो गांव के तेली टोला के सामुदायिक भवन में हुई. जिलाध्यक्ष दिलीप नीलेश ने कहा कि तेली समाज को सभी राजनीतिक दलों ने अछूत समझ कर रखा है. एक राजनीतिक पार्टी ने दशकों से बंधुआ वोटर के रूप में तेली समाज का शोषण किया है. अब समय आ गया है इस मानसिकता का भरपूर जवाब देने का. इसलिए अब जो भी राजनीतिक दल तेली समाज को मान सम्मान देगा, समाज उसी को समर्थन देगा. जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल ने कहा कि चाहे भूखे रहना क्यों न रहना पड़े. अपना मान-सम्मान को बरकरार रख एकजुट होकर इस बार तेली समाज उस राजनीतिक दल को वोट करेगा. मौके पर महामंत्री विनोद कुमार साह, अशोक कुमार साहू, रोहित कुमार, सोनू साहू, दीपक कुमार, शारदा देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, मधु देवी, सीता देवी, सुशांति देवी, पूनम देवी, चांदनी देवी, उगंति देवी, सुमित्रा देवी, प्रतिमा देवी, राधा देवी, बसंती देवी, मधु देवी, उमा देवी, मोहदरी देवी, अनिता देवी, सोनी देवी, रीना देवी, रेणु देवी, बबिता देवी, सरिता देवी, सविता देवी, बंधइन देवी, तेतरी देवी, लीला देवी, कुंती देवी, फुलो देवी, मुनिया देवी, सुमन देवी, हेमंती देवी, सीता कुंवर, रीना देवी, कमला देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है