पहाड़ी पानी से बुझेगी गुमला के ऊंचडीह ग्रामीणों की प्यास, पहाड़ में जमा पानी को पाइप के जरिये गांव में उतारने की योजना
Jharkhand News (गुमला) : झारखंड के गुमला जिला स्थित रायडीह प्रखंड के ऊंचडीह गांव के 111 परिवार के 638 लोगों की प्यास पहाड़ी पानी से बुझेगी. इसके लिए गुमला विधायक भूषण तिर्की ने योजना तैयार की है. पहाड़ में सालों भर जमा रहने वाले पानी को पाइप के माध्यम से गांव में उतारा जायेगा. इसके बाद पानी को फिल्टर कर लोगों के घरों में सप्लाई की जायेगी.
Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के गुमला जिला स्थित रायडीह प्रखंड के ऊंचडीह गांव के 111 परिवार के 638 लोगों की प्यास पहाड़ी पानी से बुझेगी. इसके लिए गुमला विधायक भूषण तिर्की ने योजना तैयार की है. पहाड़ में सालों भर जमा रहने वाले पानी को पाइप के माध्यम से गांव में उतारा जायेगा. इसके बाद पानी को फिल्टर कर लोगों के घरों में सप्लाई की जायेगी.
बता दें कि प्रभात खबर ने ऊंचडीह गांव की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की है. इसमें सबसे बड़ी समस्या पेयजल व आसमानी बिजली का है. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद गुमला विधायक भूषण तिर्की ने प्रभात खबर को फोन कर ऊंचडीह गांव के विकास व वहां की समस्या को दूर करने के लिए पूर्व में बनायी गयी प्लानिंग की जानकारी दिया.
विधायक ने कहा कि ऊंचडीह गांव पहाड़ से सटा है. पहाड़ के ऊपर में छोटा तालाब है. जहां सालोंभर पानी जमा रहता है. बरसात के दिन में तो पहाड़ से तेजी से झरना की तरह पानी गिरता है, लेकिन गर्मी के दिनों में पानी पहाड़ में ही जमा रहता है. झरना के रूप में हल्का पानी गिरता है. यह पानी पहाड़ से जमीन में आने के बाद बेकार हो जाता है.
इसलिए योजना है कि पहाड़ की पानी को गांव तक उतारा जाये. इसके लिए जल्द एक टेक्नीकल टीम गांव भेजी जायेगी, ताकि प्राक्कलन व किस प्रकार पहाड़ की पानी को नीचे उतारा जाये. इसपर काम होगा. विधायक ने यह भी कहा कि गांव के लोग आसमानी बिजली से अक्सर डरे रहते हैं. कुछ दिन पहले लोगों ने फोन कर तड़ित चालक लगाने की मांग की है. तड़ित चालक लगाने की पहल की जा रही है.
Posted By : Samir Ranjan.