21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्लांट का किया घेराव

ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्लांट का किया घेराव

गुमला.

गुमला प्रखंड की असनी पंचायत अंतर्गत आनंदपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को आरकेडी कंपनी के आनंदपुर स्थित प्लांट का घेराव किया. घेराव करने से पूर्व ग्रामीणों ने गांव में बैठक की. प्लांट का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों ने प्लांट स्थापित होने से पूर्व कंपनी द्वारा किये गये वादे के अनुसार प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने, गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, गांव की सड़क बनाने, प्लांट के कारण खेती योग्य जो भूमि खराब हो रही है, उसका निदान करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच साल पहले जब आरकेडी कंपनी ने प्लांट स्थापित कर रही थी. उस समय कंपनी द्वारा अनेकों वादे किये गये थे. लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा था कि गांव के लोगों को रोजगार देंगे. लेकिन गांव के लोग आज भी रोजी-रोजगार की तलाश में है. कंपनी द्वारा कहा गया था कि सड़क बनायेंगे व शुद्ध पेयजल मुहैया करायेंगे, लेकिन अभी तक यह नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट बनने के बाद प्लांट के आसपास की खेती योग्य भूमि खराब हो गयी है. कंपनी ने कहा था कि भूमि को ठीक करने के लिए खाद देंगे. लेकिन कंपनी द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस कारण हम खेती नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट के कारण गांव के लोग बीमार हो रहे हैं. प्लांट से जो डस्ट उड़ता है, वह सीधे गांवों की ओर आता है. इससे सांस लेना तक दूभर हो जाता है. समीप में ही जंगल है. लेकिन प्लांट के डस्ट के कारण जंगल भी प्रभावित हो रहा है. जो पेड़-पौधे हरे-भरे होते हैं, वे प्लांट के डस्ट के कारण सफेद दिखते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी वादे को पूरा नहीं करेगी, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर वीणा कुमारी, सुमित्रा केरकेट्टा, उर्मिला देवी, बंधनी मिंज, गंदोरी लोहराइन, पुष्पा देवी, कौशल्या कुमारी, सोनाली मिंज, सुचिता उरांव, सीमा देवी, बबीता देवी, किरण कुमारी, बुरंगी उरांव, प्रभा देवी, बहुरा उरांव, जोसेफ मिंज, बिरसो एक्का, सोमरा उरांव, बंदी उरांव, पुतुल एक्का, शीला खेस, बिशुन उरांव, सूरजमुनी देवी, बिरसो तिर्की, वर्षा उरांव, कमला देवी, सरोज मिंज, रंजन उरांव, मनोज चीक बड़ाइक, किरण बड़ाइक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें