पत्नी ने पत्थर से कूच कर की थी पति की हत्या

बसिया पुलिस ने विनोद गोप की हत्या मामले का किया उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2025 11:28 PM

बसिया. बसिया पुलिस ने बानागुट्टू बाजारटांड़ कुसुम पेड़ के नीचे विनोद गोप की हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने विनोद गोप हत्याकांड में उसकी पत्नी फूलो देवी को गिरफ्तार किया है, जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जितेंद्र राम ने देते हुए बताया कि विनोद गोप की हत्या के बाद एसपी द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए आदेश जारी किया गया था. इसके आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गयी. इसके तहत उसकी पत्नी फूलो देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उसने अपने पति की हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि 22 अप्रैल को वह कुसुम पेड़ के नीचे लाह चुन रही थी. इस दौरान उसका पति विनोद गोप वहां आया और फुलो देवी के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के क्रम में फुलो देवी ने पास में रखे पत्थर से कूच कर अपने पति विनोद गोप की हत्या कर दी. पुलिस ने उसकी निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त पत्थर को जब्त किया है. छापामारी में थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति, एसआइ संजय मुंडा, आरक्षी शांति कुमारी, हवलदार सुशील पाहन, आरक्षी दीपक कुमार प्रमाणिक समेत पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है