युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:25 PM

डुमरी.

डुमरी थाना के कटइटोली गांव निवासी सुलेंद्र साय उर्फ काठू साय (29) ने शुक्रवार की रात एक बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित इमली के पेड़ पर प्लास्टिक के रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसके बाद शनिवार को डुमरी थाना के एसआइ संजय कुमार चौबे घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एसआइ संजय कुमार चौबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि प्रथम दृष्टया में फांसी लगा कर आत्महत्या करना जैसा प्रतीत होता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के पूरे कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, मृतक के परिजन लखन साय ने बताया है कि मृतक सुलेंद्र साय दूसरे राज्य में रह कर मजदूरी करता था. पिछले एक महीना पहले वह गांव आया था. शुक्रवार की शाम में वह हल्का नशे में था. किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर से बाहर गुस्से से निकला और देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

डोभा में गिरने से हुई मौत

घाघरा.

थाना क्षेत्र के चांची गांव में शौच के लिए घर से निकले पहान शिवा उरांव (60) की मौत डोभा में गिरने से शुक्रवार की देर शाम हो गयी. घटना की सूचना पर घाघरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी शनियारो उरांव ने बताया कि उसके पति शिवा उरांव शुक्रवार की देर शाम शौच करने की बात कह कर घर से निकले थे. काफी देर तक नहीं आने के बाद खोजबीन शुरू की गयी. घर से कुछ दूरी पर स्थित डोभा में जाकर देखा गया, तो डोभा के बाहर गमछा रखा हुआ था. इसके बाद लोगों के सहयोग से डोभा में खोजबीन शुरू की गयी. काफी देर के बाद डोभा से उनका शव निकाला गया.

सड़क दुर्घटना में व्यवसायी घायल, रांची रेफर

गुमला.

गुमला शहर के युवा व्यवसायी सह धीरज मोबाइल के संचालक विकास कुमार उर्फ छोटू सड़क हादसे में घायल हो गया. उसे गुमला से रांची रेफर कर दिया गया है. अभी वह आइसीयू में भर्ती है. शिशिर कुमार ने बताया कि नशेड़ी बाइक चालक ने विकास को तेज गति से धक्का मार दिया, जिससे बाइक समेत विकास फेंका गया और वह घायल है. शिशिर ने कहा कि विकास कुमार की पत्नी गुमला अस्पताल में भर्ती है. दो दिन पहले अस्पताल में पत्नी ने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया है. इधर, विकास अस्पताल में अपनी पत्नी को खाना पहुंचा कर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार से एक बाइक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. यह हादसा गुमला शहर के स्टेडियम के समीप घटी है.

सड़क हादसे में दो घायल

चैनपुर.

चैनपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में एक बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी. महिला की पहचान सुनीता एक्का के रूप में हुई है, जो अपने पति के लिए खाना लेकर खेत जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों की हालत गंभीर है. उन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. एक घायल को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है.

तीन सड़क हादसों में चार घायल

गुमला

. जिले के तीन अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये. घायलों में जोनपुर निवासी अंजना कुजूर, अजय पात्रिक लकड़ा, बक्सपुर पालकोट निवासी अजय सिंह व टोटो निवासी संतोष प्रजापति है. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना पालकोट सुंदरडीह में हुई. ट्रैक्टर चालक अजय सिंह ट्रैक्टर में सामान लेकर पालकोट गया था, जहां से लौटने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से दबने से घायल हो गया. दूसरी घटना बरटोली के समीप हुई, जिसमें संतोष प्रजापति अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से घायल हो गया. तीसरी घटना पुग्गू के समीप हुई, जहां केटीएम सवार कुम्हारी निवासी नवीन इंदवार ने बाइक सवार जोनपुर निवासी अजय पात्रिक लकड़ा को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गये.

स्कूल वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे

भरनो.

एनएच 23 डुबो के पास भरनो के ललित उरांव स्मारक विद्यालय के स्कूल वैन को एक ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी. इसमें स्कूल वैन में बैठक स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार भरनो के ललित उरांव स्मारक स्कूल का ईको वैन स्कूल छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जुरा गांव की ओर जा रहा था और सामने से एक ट्रक ने डुंबो के पास ठोकर मार दी. इससे स्कूल वैन सड़क के डिवाइडर के बीच में आ गयी. दुर्घटना में वैन क्षतिग्रस्त हो गयी, परंतु स्कूली बच्चों व ड्राइवर को अधिक चोट नहीं आयी. इधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, परंतु पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version