23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला लैंपस के कोल्ड स्टोरेज, चावल मील व तेल मील में चोरी

चोरों ने कोल्ड स्टोरेज के लाखों रुपये के मशीन को किया क्षतिग्रस्त

गुमला. शहर के खड़ियापाड़ा रोड में स्थित गुमला लैंपस स्थित कोल्ड स्टोरेज, चावल मील व तेल मील में रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने कोल्ड स्टोरेज के लाखों रुपये के मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. मशीन के सिलिंडर में लगे तांबा के पाइप को काट कर ले गये और मेन बोर्ड के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं तेल मील व चावल मील के शटर को तोड़ कर तेल मील का एक बड़ा मोटर व तेल रिफाइन करने वाले छह प्लेट को खोल कर ले गये. तेल रिफाइन करने वाला एक प्लेट लगभग 20 से 25 किग्रा का है. साथ ही चावल मील के भी कई समान खोल कर ले गये. इसके अलावा चोरों ने मील के अन्य मशीनों को भी खोला गया था. परंतु चोर उसे अपने साथ नहीं ले जा सके. इधर, चोरी की घटना के संबंध में लैंपस प्रबंधक सह सचिव इलियाजर मिंज ने बताया कि सुबह में लगभग 10 बजे जब वे कार्यालय पहुंचे, तो देखा कि कोल्ड स्टोरेज का दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा, तो पाया कि मशीन के सिलिंडर में लगे तांबा का पाइप कटा हुआ है और मेन बोर्ड का तार क्षतिग्रस्त है. इधर-उधर घूम कर देखने के बाद पता चला कि तेल मील व चावल मील में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. तेल मील से एक बड़ा मोटर तथा तेल रिफाइन करने वाला छह प्लेट गायब है. इस प्रकार चावल मील के भी कई समान गायब हैं. चोरी के संबंध में थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें