घाघरा.
चांदनी चौक घाघरा स्थित स्टूडेंट बूट हाउस जूता दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस तोड़ कर नकद छह हजार व 35 हजार रुपये के जूता व चप्पल की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान के संचालक पारस साहू ने बताया कि वह हर दिन की भांति रविवार की शाम सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. सोमवार की सुबह जब वह आया, तो शटर का ताला खुला था. इसके बाद शटर उठाने पर देखा कि एस्बेस्टस टूटा हुआ है और समान बिखरा पड़ा है. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गयी. पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है.