profilePicture

सब्जी विक्रेता के घर चोरी, 30 हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर

गुमला शहर में चोर बेखौफ हो गये है. पुलिस के रात्रि गश्ती के बाद भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है.

By VIKASH NATH | March 13, 2025 6:32 PM
an image

गुमला. गुमला शहर में चोर बेखौफ हो गये है. पुलिस के रात्रि गश्ती के बाद भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है. रात तो रात दिन में भी चोर चोरी कर फरार हो रहे है. लेकिन पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. ऐसा ही मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. शहर के आंबेडकर नगर निवासी रामू राम के घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने उनके गोदरेज का लॉकर तोड़कर 30 हजार नगद व सोने चांदी के जेवरात का चोरी कर फरार हो गये. रामू राम बाजार में सब्जी की बिक्री करते है. इसलिए वे घर को बंद कर साप्ताहिक बाजार में सब्जी की बिक्री करने गये थे. जहां से देर शाम वापस लौटने पर उन्होने घर का ताला टूटा पाया. वहीं गोदरेज के अलमीरा का लॉकर टूटा पाया. उन्होने बताया कि चोरों ने 30 हजार रुपये नगद व सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. इस संबंध में पीड़ित रामू राम ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version