लॉकर नहीं टूटने से टल गयी चोरी की घटना

कॉपरेटिव बैंक का गेट व दरवाजा तोड़ कर लॉकर तक पहुंच गये थे चोर

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:36 PM

पालकोट. पालकोट प्रखंड मुख्यालय बस पड़ाव के समीप झारखंड राज्य सहकारी बैंक में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बैंक का मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे. चोर मुख्य गेट व दरवाजा तोड़ कर लॉकर तक पहुंच गये थे. परंतु लॉकर नहीं टूटा, जिससे चोरों के मंसूबों पर पानी फिर किया. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है. लोगों ने कहा है कि पुलिस का काम सिर्फ मोटर साइकिल जांच करना रह गया है. कभी रात में पुलिस की गश्ती नजर नहीं आती है. इधर मंगलवार की सुबह जब बैंक के आदेशपाल अरुण कुमार ने बैंक का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया, तो इसकी सूचना उसने शाखा प्रबंधक अमित टोप्पो को फोन पर दिया. इसके बाद शाखा प्रबंधक बैंक पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी बैंक पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. इस दौरान बैंक का लॉकर को सही सलामत पाया गया. वहीं चोरों द्वारा बैंक का लॉकर को तोड़ने में असफल रहे. इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा बैंक के सभी कागजात को बारी-बारी से जांच की गयी और बैंक के अगल बगल बस पड़ाव के समीप खोजबीन की. जांच के दौरान थाना प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी मांगी, तो रात होने के चलते सीसीटीवी कैमरे बंद थे.

बिजली तार चोरी मामले का उद्भेदन, चार अभियुक्त गिरफ्तार

भरनो. भरनो पुलिस ने आमलिया से बीते 12 दिसंबर को अज्ञात चोरों द्वारा ढाई लाख रुपये का चार किमी लंबा बिजली के तार चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया गया है. अभियुक्तों में पहाड़केशा निवासी मुर्शीद बक्श (50), चान्हो निवासी सेराज अंसारी, बेड़ो निवासी शेख तैफुल उर्फ पप्पू व तौसिफ मल्लिक शामिल हैं. चारों अभियुक्तों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि साढ़े चार किमी तक बिजली तार चोरी मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता वैकुंठ दास ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी ने छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें एसडीपीओ के नेतृत्व में भरनो पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने तकनीकी व वैज्ञानिक श्रोतों के आधार पर पूछताछ के लिए पहाड़केशा गांव निवासी मुर्शीद बक्स को थाना बुलाया, जहां पूछताछ में मुर्शीद ने घटना में अपनी संलिप्तता बताया और संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का फंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही रांची की कबाड़ी दुकान से चोरी की गयी तार बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि बिजली तार चोरी के मामले में रांची का एक सिंडिकेट काम करता है. छापेमारी दल में थानेदार कंचन प्रजापति, एसआइ मंटू चौधरी, अभिनंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

एमडीएम का चावल चोरी करते पकड़े गये दो युवक, जेल

गुमला. गुमला थाना के उत्क्रमित प्रावि कांटेटोली में एमडीएम के चावल की चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है. इस संबंध में स्कूल के एचएम सोहन खड़िया ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर दो चोरों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में उन्होंने ढिढौली कांटेटोली निवासी रोहित गोप व चंदन कुमार साहू को अभियुक्त बनाया है. उनलोगों के पास से ग्रामीणों ने एक लाल रंग का बैग, तीन गुच्छा चाबी व दो पीस चिलम बरामद किया है. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. आवेदन में कहा है कि 13 जनवरी की सुबह आठ बजे स्कूल का ताला तोड़ कर स्कूल का सरकारी चावल की चोरी करते हुए ग्रामीणों ने उनदोनों को पकड़ा. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी स्कूल में उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें 4.50 किलो दाल, तेल, गिलास, गैस सिलिंडर समेत चूल्हा की चोरी कर चुके हैं. चोरी में मुरकुंडा निवासी जिवितोष, सुबो मुंडा, घुंटीटोली निवासी मनीष नायक, तिर्रा निवासी अमान अंसारी, लुंगटू बसिया निवासी शुभम पाठक, ओम पाठक ने मिल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के चावल, दाल व सिलिंडर को बेच कर वे लोग गांजा व शराब खरीद कर सेवन करते थे.

अज्ञात वाहन ने फास्ट फूड संचालक को कुचला, मौत

बसिया. थाना क्षेत्र के कोनबीर में सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कोनबीर निवासी व्यवसायी शैलेश महापात्र (40) की मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी, जहां मंगलवार की सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की रात लगभग 10 बजे की हैं. रात होने के कारण किसी को जानकारी नहीं हो पायी कि किस वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. बताया जाता है कि घटनास्थल के बगल में उसकी बाइक खड़ी थी. मृतक का शव देख कर प्रतीत होता था कि किसी भारी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है. मृतक शैलेश कोनबीर ऊपर चौक पर फास्ट फूड होटल का संचालक था.

छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार, जेल

गुमला. प्रखंड की दो नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. घटना 10 जनवरी शाम की है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में परिजन ने कहा है कि मैं अपनी बड़ी दीदी के घर मेहमान गयी थी, जहां से 11 जनवरी की शाम पांच बजे जब अपने घर वापस आयी, तो देखा कि नाबालिग गुमसुम बैठी है और डरी सहमी थी. गुमसुम बैठने के कारण पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया. आसपास के पड़ोसियों द्वारा पूछने पर पता चला कि 10 जनवरी को पौने चार बजे एक बाइक (ओआर-14एल-4040) से टोटो निवासी एस विश्वकर्मा मेरे घर के बगल में बाइक खड़ा कर घुसा था. उसने मेरी नाबालिग बच्चियों से पानी की मांग की थी. पानी पीने के बाद उसने बच्ची का नाम पूछा. उसके बाद अपने पॉकेट से इंची टेप निकाल कर मेरी बच्चियों के छाती तक माप लिया. इसके बाद उनलोगों से अश्लील हरकत करने लगा. इस दौरान एक बच्ची भाग कर पड़ोस की चाची के घर चली गयी. उसके बाद एस विश्वकर्मा बगल की नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची की तत्परता के कारण वह बच गयी. पीड़िता के परिजनों द्वारा गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल

कामडारा. मिशन बेड़ो पक्की पथ पर सड़क हादसे में बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी, वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल कामडारा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. मृत युवक गणेश गोप गांव लापा किनुटोली थाना जरियागढ़ जिला खूंटी का निवासी था. वहीं घायलों में अमित आइंद, संजीत नाग और अशोक आइंद है. सभी लापा सरनाटोली के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि चारों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर रायकेरा बाजार से मंगलवार की शाम वापस अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में कोटबो पेट्रोल पंप स्थित मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version