घर का ताला तोड़कर नकद व जेवरात चोरी
घर मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 10:29 PM
गुमला.
गुमला शहर में दुर्गा नगर निवासी अंजनी देवी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में अंजनी देवी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 18 अप्रैल की रात्रि 11 बजे घर का ताला तोड़कर चोर नकद 50 हजार, दो जोड़ा सोने का झुमका, दो जोड़ी चांदी की पायल, चार चांदी की चेन, तीन चांदी का अंगूठी और एक फोन चुरा ले गये. जिसका अनुमानित मूल्य दो लाख 90 हजार रुपये है. उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई व सामान की बरामदगी की मांग की है.