डॉ सुगेंद्र साय के घर से 25 लाख के जेवर समेत नकद की चोरी

गुमला शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं, पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:55 PM

गुमला.

शहर के घाटो बगीचा निवासी डॉक्टर सुगेंद्र साय के घर में बुधवार की रात चोरी हुई है. चोरों ने 25 लाख रुपये के जेवर समेत नकद राशि चोरी कर ले गये. चोरी की घटना रात करीब 1.45 बजे हुई है. चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. चोरी की घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. चोर दीवार फांद कर अंदर घुसा. इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं चोर ने कमरे के अंदर उत्पात भी मचाया है. गुरुवार को जब परिवार के लोग रांची से गुमला पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. चोरी की घटना की सूचना पर गुमला पुलिस पहुंच जांच पड़ताल की. परिवार के लोग रांची में थे, तब हुई चोरी: डॉक्टर सुगेंद्र साय गुमला सदर अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए हैं. घाटो बगीचा में उनका घर है, जो पालकोट रोड से सटा हुआ है. यह रिहायशी इलाका है. बगल में कई घर है. इसके बाद भी चोरी की घटना घट गयी. सुगेंद्र साय ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ रांची गये थे. रात में रांची में ही ठहरे थे. सुबह जब घर पहुंचे, तो चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने घर में घुस कर 300 ग्राम सोने के जेवरात, 20 हजार नगद व डेढ़ किलो चांदी के जेवर ले उड़े. वहीं अलमीरा को तोड़ कर तीन महंगी घड़ी भी ले गये हैं. चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है, जिसमें दिख रहा है कि एक चोर सिसई रोड की ओर से घाटो बगीचा आया और डॉ सुगेंद्र साय घर की दीवार फांद कर घर में घुसा. इसके बाद उसने अंदर गेट का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर चोरी की है.

डॉ सुगेंद्र साय ने गुमला थाना में सौंपा आवेदन: डॉ सुगेंद्र साय ने गुमला थाना में घर में चोरी होने के मामले में आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि 17 जुलाई की सुबह 10 बजे हम सभी परिवार बाहर गये थे और रात में घर नहीं लौटे. मैं अपने घर के सभी दरवाजे को अच्छी तरह बंद कर सीसीटीवी ऑन कर बाहर की बत्ती भी जला कर गया था. 18 जुलाई को 10:30 बजे जब मैं घर वापस आया और बाउंड्री का गेट का ताला व घर के अंदर कमरों का खोल कर अंदर आया, तो देखा कि चैनल गेट का ताला व घर के अंदर कमरों का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. यह कि मेरे घर के निचले तल्ले के सभी कमरों के दरवाजों के ताला तोड़ कर छानबीन की गयी थी. साथ ही ऊपर तल्ले के कमरों का दरवाजा, लॉकर तोड़ कर सोने के जेवरात व नगद, कीमती घड़ी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गये हैं. चोरी की घटना में मेरी अनुमानित नुकसान लगभग 25 लाख रुपये का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version