21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड:महंगी सब्जियों की चोरी, टमाटर व अदरक के साथ इलेक्ट्रिक मशीन ले उड़े चोर, सब्जी दुकानदारों का ये है दर्द

थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि चोरों द्वारा मंहगी सब्जियों की चोरी की गयी है. चोरी के संबंध में इनपुट मिल गया है. आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस चोरों को जल्द पकड़ लेगी. आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है.

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला शहर में शुक्रवार की रात को चोरी की अजीब घटना घटी है. चोरों ने अदरक व टमाटर की चोरी की है. 66 सब्जी दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. अभी गुमला में अदरक 400 रुपये व टमाटर 200 रुपये किलो बिक रहा है. इसलिए जब महंगे सामान व नकद राशि नहीं मिली तो चोरों ने टमाटर व अदरक की चोरी कर ली. घटना के बाद दुकानदारों ने शनिवार को डेली मार्केट की दुकान को बंद रखा. सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. पुलिस की मानें तो चोरों की पहचान हो गयी है. जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार मौके पर पहुंचे. दुकानदारों के साथ शिकायत लेकर थाना गये. इधर, जैसे ही घटना की सूचना थाना प्रभारी मनोज कुमार को हुई. उन्होंने डेली मार्केट पहुंचकर मामले की जांच की. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. पुलिस की मानें तो चोरों की पहचान हो गयी है. जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इस घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. चोरों ने महंगी सब्जी टमाटर, अदरक, कुछ बहुत नकद राशि, इलेक्ट्रिक सामान जैसे तौलने वाली मशीन की चोरी की है.

Also Read: झारखंड: गिरिडीह में यात्री बस नदी में पलटी, 30 घायल, सीएम हेमंत सोरेन, अन्नपूर्णा देवी व बाबूलाल ने जताया दु:ख

सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये: रमेश

कांग्रेसी के प्रदेश सचिव रमेश कुमार ने कहा कि चोरी की लगातार घटना बढ़ती जा रही है. अब चोरों ने सब्जी दुकानदारों तक को नहीं छोड़ा है. उन्होंने टंगरा मार्केट में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग जिला प्रशासन व नगर परिषद के पदाधिकारी से की है.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: थम नहीं रहा आक्रोश, साजिशकर्ता के खुलासे की मांग को लेकर सीपीएम ने किया विरोध प्रदर्शन

मामले की जांच की जा रही है : थानेदार

थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि चोरों द्वारा मंहगी सब्जी की चोरी की गयी है. चोरी के संबंध में इनपुट मिल गया है. आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस चोरों को जल्द पकड़ लेगी. आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है.

नगर परिषद की लापरवाही, टंगरा मार्केट में सीसीटीवी नहीं लगवाया

गुमला नगर परिषद ने 66 सब्जी विक्रेताओं के लिए बड़ाइक मुहल्ला टंगरा मार्केट में दुकान आवंटित की गयी है. जहां प्रतिदिन सब्जी की दुकान लगती है, परंतु यहां नगर परिषद ने सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की है. न ही सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. रात को यहां कोई पहरेदार नहीं है. जिस कारण यहां चोरी होने के डर बना रहता है. चोरों ने सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने का फायदा उठाकर शुक्रवार की रात को महंगी सब्जियों की चोरी की है.

सब्जी दुकानदारों का ये है दर्द

दुकानदार राधा देवी ने कहा कि हम मेहनत करके अपनी पूंजी जुटाकर दुकान में रखते थे. जिसे चोरों ने चोरी कर लिया. अब हमारा भरपाई कौन करेगा. कलावती देवी ने कहा कि सब्जी बेचने वालों की कोई इज्जत नहीं है. कभी यहां तो, कभी वहां हमें फेंक दिया जाता है. हमें देखने वाला कोई नहीं है. गायत्री देवी ने कहा कि हमलोगों को प्रशासन ने फेंकावन समझ लिया है. पूर्व में हम सभी सड़क के किनारे सब्जी लगाते थे और अच्छी तरह दुकानदारी कर घर चले जाते थे, पर यह बात प्रशासन को समझ नहीं आया. नंदलाल तिर्की ने कहा कि हमें न तो यहां शिफ्ट किया जाता और न ही यहां चोरी होती. जब से टंगरा मार्केट में हमें शिफ्ट किया गया है. तब से हम सभी सब्जी दुकानदार यहां समान रख देते थे. जिस कारण आज चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इन दुकानदारों के यहां हुई है चोरी

पूनम देवी की सब्जी तौलने वाली पांच हजार रुपये लागत की इलेक्ट्रिक मशीन, बाट, तराजू, इसी प्रकार क्रमश: शीला देवी का बटखरा, तराजू व सब्जी, सीता देवी का चार हजार रुपये लागत का टमाटर व दो हजार रुपये नकद, प्रभा देवी का तिरपाल व पांच हजार रुपये, फूलमनी देवी की बैट्री, बटखरा, अनीता देवी का बटखरा, कलावती का आलू, टमाटर, बटखरा, लक्ष्मी देवी का छह हजार रुपये लागत की इलेक्ट्रिक मशीन, बटखरा, पांच सौ नकद, प्रमिला देवी का बटखरा, सब्जी व तिरपाल, मुनेश्वरी देवी का तीन हजार रुपये की इलेक्ट्रिक मशीन, सत्यवती देवी का नौ हजार रुपये लागत की इलेक्ट्रिक मशीन, जितनी देवी का 15 सौ रुपये का खुदरा व बैट्री, पानपति देवी की बैट्री, 10 केजी टमाटर व एक हजार रुपये नकद, सुधा देवी का तीन केजी आदि, बैट्री, टमाटर व चार-पांच सौ रुपये का चेंज पैसा, संध्या देवी की बैट्री, बटखरा व लोन में जमा करने के लिये रखा गया तीन हजार रुपये, सुरजमुखी का बटखरा, राधा देवी का बटखरा, तेतरी देवी का पांच हजार रुपये, बटखरा व सब्जी, गायत्री देवी का बटखरा, बैट्री लाइट, 13 सौ नकद, संगीता देवी का बैंट्री, चेंज पैसा व टमाटर, सुभाषणी देवी का 16 सौ रुपये नकद व बटखरा, सुरज कुमार महतो का पांच हजार लागत की इलेक्ट्रिक मशीन, अनुज कुमार प्रजापति व छोटू साहू की इलेक्ट्रिक मशीन चोरी हुई है. इसके अलावा अन्य दुकानदारों के यहां चोरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें