Loading election data...

गुमला जिले में अभी भी 316 एक्टिव मरीज हैं, कोरोना के 1570 में 1292 मरीज ठीक होकर घर गये

गुमला जिले में कोरोना के मामले

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 4:10 AM

गुमला जिले में जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी. उसी तेजी से कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. गुमला जिले में अबतक 1570 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी मरीजों की गुमला के विभिन्न अस्पतालों में रखकर जांच की गयी. जिसमें अबतक 1292 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जा चुके हैं. फिलहाल गुमला जिले में 316 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज गुमला के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

जबकि प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार अबतक कोरोना संक्रमण से जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य दो मरीज मरे थे. वे दूसरे जिले के थे या फिर दूसरी जगह रह रहे थे. अगर रिपोर्ट देखा जाये तो चार मरीज मरे हैं. वहीं शनिवार की रात को और 13 मरीज मिले हैं. उन 13 मरीजों को रविवार को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.

किराना व्यवसायी मिला कोरोना संक्रमित

बिशुनपुर मुख्यालय के बाजार रोड स्थित एक किराना व्यवसायी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसकी पुष्टि करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ एके सिंह ने कहा कि साप्ताहिक हाट में जांच के दौरान किट के माध्यम से उनकी जांच की गयी थी.

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने जागरूकता का परिचय देते हुए खुद से ही कोरोना स्पेशल केयर सेंटर पहुंच कर खुद को कोरेंटिन कर लिया. वहीं संक्रमित व्यवसायी के घर व आसपास के लोगों की जांच करायी गयी. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version