गुमला : रिम्स ले जाने के लिए नहीं था पैसा, मासूम की मौत
अशोक महली ने बताया कि हमारा राशन कार्ड है और मोहिनी का आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ था. लेकिन सिर्फ आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हमलोग रांची तो जा सकते थे.
गुमला थाना के पनसो गांव निवासी अशोक महली की साढ़े तीन वर्षीय दिव्यांग बेटी मोहिनी कुमारी की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतका के पिता अशोक महली ने बताया कि उसके दो बच्चे जन्मजात दिव्यांग हैं, जिसमें मोहनी कुमारी भी शामिल थी. उसे शौच करने व खून की कमी थी. मोहिनी को हमलोगों ने 19 अगस्त को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया था.
लेकिन चिकित्सकों ने रविवार की शाम को उसे रिम्स रेफर कर दिया था. उन्होंने बताया कि हमारा राशन कार्ड है और मोहिनी का आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ था. लेकिन सिर्फ आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हमलोग रांची तो जा सकते थे. लेकिन दो और मेरे बच्चे व हमलोगों को खाने पीने के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण हम मोहिनी को रांची लेकर नहीं जा सके, जिसके उसकी मौत सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में हो गयी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत
गुमला. शहर के रजा कॉलोनी निवासी सलमा निजाम (65) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. हालांकि स्थिति खराब होने पर परिजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतका सलमा निजाम अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित अधिवक्ता आफताब चौधरी के घर के समीप जाने के लिए निकली थी. इस दौरान अचानक वह गिर कर बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.