ग्रामीणों ने घेरा, तो तीन लोगों को धक्का मार कर फरार हो गये बकरी चोर

ग्रामीणों ने 25 किमी तक पीछा कर गुमला शहर के बाजारटांड़ से पिकअप गाड़ी को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:44 PM

गुमला. चैनपुर प्रखंड के एक दर्जन गांवों के ग्रामीण बकरी, खस्सी और गाय चोरों को पकड़ने के लिए गोलबंद हो गये हैं. मंगलवार को सिविल गांव से पिकअप में चोरी की बकरी लेकर भाग रहे चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने घेराबंदी की, लेकिन तीन ग्रामीणों पर पिकअप चढ़ाते हुए चोर भाग निकले. ग्रामीणों ने गुमला शहर के बाजारटांड़ तक (करीब 25 किमी) चोरों का पीछा किया. पर चोर बाजारटांड़ में पिकअप को खड़ा कर भाग गये. साथ ही चोरी की बकरियां भी ले गये. इसके बाद ग्रामीणों ने पिकअप को जब्त कर थाना को सौंप दिया. साथ ही पुलिस से गाड़ी के मालिक व बकरी चोरों को पकड़ने की मांग की है. उधर, घटना में घायल तीनों ग्रामीणों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में किया गया. ग्रामीणों के अनुसार, तीन माह में सैकड़ों बकरियां, खस्सी व गाय की चोरी हो चुकी है. कई बार इसकी सूचना देने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. अंत में चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीण खुद गोलबंद हुए हैं. इधर, ग्रामीणों ने जब पशु चोरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो चोर गाड़ी को तेज रफ्तार से लेकर भागने लगे. भागने के क्रम में चोरों ने सिविल गांव के समीप छठी कक्षा की छात्रा गीता कुमारी को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर हो गयी. इसके बाद बारडीह गांव के समीप अकलू उरांव और सोकराहाहातू घाटी के समीप इंटर के छात्र चंद्रदेव खेरवार को कुचल दिया, जिससे वे भी घायल हो गये. घायल चंद्रदेव ने बताया कि मंगलवार को उसकी इंटर की परीक्षा थी और उसके पैर में गंभीर चोट लग गयी. जैसे-तैसे कर के वह परीक्षा देने गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version