अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर है पुलिस की कड़ी नजर, सरकारी दुकानों से होटलों तक पहुंचायी जा रही शराब
सरकारी दुकानों से होटलों तक पहुंचायी जा रही शराब, बियर के साथ तीन लोग गिरफ्तार
गुमला : रायडीह थाना की पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर भलमंडा गांव के समीप से भारी मात्रा में शराब जब्त किया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब को अवैध तरीके से सरकारी दुकान से होटलों तक पहुंचाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले एक बाइक में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिसमें हरिओम कॉलोनी निवासी अनिल चौबे व अनिल कुमार शामिल हैं. उन दोनों की निशानदेही पर महिंद्रा वाहन को रोका गया,
जिसमें अवैध रूप से विदेशी बियर लदा था, जिसे जब्त किया गया. इनमें 120 पीस किंगफिशर बियर व 192 पीस केन बियर है. वहीं वाहन चालक हरिओम कॉलोनी निवासी राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. वाहन में लदे बियर के कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उसे जब्त किया गया. राजू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गुमला शहर के काली मंदिर स्थित शराब की दुकान में रसोइया व ड्राइविंग का काम करता है. पकड़े गये बाइक सवार अनिल कुमार व अनिल चौबे शराब दुकान के सेल्समैन हैं.
उनके कहने पर वह उनके साथ घूम-घूम कर ढाबा व होटलों में शराब सप्लाई करता है. दोनों सेल्समैन शराब को होटलों में पहुंचाने से पहले पुलिस की रेकी करते हैं. जब सड़क सुनसान रहती है, तो शराब को गाड़ी में लोड कर दुकानों में पहुंचाया जाता है. उत्पाद विभाग की भूमिका पर उठ रहें हैं सवाल
गुमला में जिस प्रकार अंग्र्रेजी शराब की अवैध तरीके से बिक्री हो रही है, इससे उत्पाद विभाग भी संदेह के घेरे में है. कुछ दिन पहले बिशुनपुर प्रखंड में भी शराब जब्त हुआ था, जिसे चोरी छिपे ले जाया जा रहा था. इधर, रायडीह में भी उसी प्रकार शराब होटल व अन्य दुकानों में पहुंचायी जा रही है. पुलिस की कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबार की पोल खुल रही है.
Posted By : Sameer Oraon