मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं : डीइओ

संत पात्रिक उवि गुमला में साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:09 PM

गुमला.

संत पात्रिक उवि गुमला में साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें वर्ग नर्सरी से लेकर वर्ग 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मौके पर 300 से अधिक प्रदर्शनी लगायी गयी. छात्रों ने अपने सोच को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया. बिजली उत्पादन, सड़क हादसे को रोकने के उपाय, पर्यावरण संरक्षण, युद्ध के दौरान उपयोग होनेवाले अत्याधुनिक हथियार समेत परंपरा, संस्कृति, खान-पान से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का, संत इग्नासियुस उवि गुमला के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर थे. अतिथियों का स्कूली छात्रों ने स्वागत किया. कार्यक्रम का उदघाटन के बाद अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट एंड क्राफ्ट का निरीक्षण किया. डीइओ कविता खलखो ने कहा है कि छात्रों ने अपने सोच को बेहतर रूप से मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने जीवन को सही मार्ग पर ले जाते हुए बुलंदियों को छुएं. स्वागत भाषण संत पात्रिक उवि के एचएम फादर नबोर ने दिया. मौके पर फादर अमृत, फादर रंजीत, सिस्टर दीपा समेत अन्य मौजूद थे.

अपने जीवन को सही मार्ग पर ले जायें : बिशप लीनुस

बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा है कि ईश्वर ने सृष्टि का निर्माण किया है. ईश्वर ने हम सभी को धरती पर मनुष्य के रूप में भेजा है. सभी लोगों को अलग-अलग ज्ञान दिया है. इसलिए ईश्वर द्वारा दिये गये गुणों को हम बेहतर सोच के साथ आगे ले जायें. न हम किताबी ज्ञान, बल्कि सामाजिक ज्ञान पर भी जोर दें. खुद व समाज को सुंदर बनाने के लिए हम सभी काम करें. आप छात्रों ने जिस प्रकार प्रदर्शनी लगायी है, निश्चित रूप से आपका सोच ऊंचाई को छूने के लिए अभी से तैयार हो रहा है.

छात्र सवाल पूछना सीखें, तभी ज्ञान बढ़ेगा : फादर फ्लोरेंस

रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा है कि गुमला में विज्ञान के प्रति रूचि रखने वाले छात्रों की कमी नहीं है. आज छात्रों ने जिस प्रकार के मॉडल बनाये हैं, वे काबिले तारीफ है. कहा कि छात्रों से अपील है कि आपके अंदर जो प्रतिभा है, उसका प्रदर्शन करने से चूके नहीं. आप अपनी प्रतिभा दिखायेंगे, तभी आप आगे बढ़ेंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप सवाल पूछने से डरे नहीं. सवाल पूछेंगे, तभी आपको उसका जवाब के साथ ज्ञान भी बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version