गुमला : शहर के बीचोंबीच टावर चौक के समीप पेयजल आपूर्ति के पाइप फटने के कारण हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है. पाइप फटने के कारण उसमें गंदा पानी जा रहा है. जिस कारण शहर के लोगों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके अलावा नगर भवन गेट के समीप करीब दो माह से पानी बह रहा है. वहीं टंगरा मार्केट के समीप पाइप लीकेज होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है. पटेल चौक में करीब दो सालों से पानी लिकेज हो रहा है, जबकि खड़ियापाड़ा में दो सालों से पानी की सप्लाई बंद है.
शहर के विभिन्न स्थानों में प्रतिदिन भारी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है. इस ओर पीएचइडी व नगर परिषद के पदाधिकारी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम ने कहा कि पीएचइडी एवं नगर परिषद की लापरवाही के कारण गुमला शहर के बीचोंबीच शहीद चौक में तीन जगहों पर विगत एक माह से पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण भारी जलजमाव हो रहा है.
पाइपलाइन होते हुए भी उपभोक्ताओं को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. विगत दो साल से खड़िया पाड़ा इलाका में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. इस संबंध में मेरे द्वारा दूरभाष से पानी लीकेज की शिकायत पाइप लाइन के केयरटेकर रामसागर सिंह को दी जा चुकी है. परंतु उसके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. एक माह बीतने के बाद भी पाइप लाइन लीकेज को मरम्मत नहीं की जा रही है.