पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार
गुमला शहर के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर घायल करने में शामिल पांच अपराधियों में से तीन अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है.
गुमला गुमला शहर के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर घायल करने में शामिल पांच अपराधियों में से तीन अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. जबकि गिरोह का सरगना कुख्यात अपराधी मोनू सोनी फरार है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पलामू रामगढ़ मुसूरमु निवासी कमेश यादव उर्फ कमलेश, बेदानी खुर्द पलामू निवासी गोल्डेन कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान व जोधपुर राजस्थान निवासी सुरेंद्र विश्नोई है. पुलिस ने पलामू जिला के चैनपुर स्थित खुरा गांव में मुठभेड़ के बाद तीनों अपराधियों को पकड़ा है. जबकि मुठभेड़ के दौरान एक युवक विशाल चौधरी घायल है. विशाल चौधरी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का हार्डकोर सदस्य है. अभी विशाल का इलाज पलामू में चल रहा है. फिलहाल में वह मोनू सोनी गिरोह से मिलकर झारखंड, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में सोना लूट में शामिल था.
एसपी ने घटना की दी जानकारीघायल विशाल जेजेएमपी का हार्डकोर है
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में विशाल चौधरी के हाथ में गोली लगी है. हालांकि कनक ज्वेलर्स में गोलीकांड में वह शामिल था या नहीं इसकी जांच चल रही है. क्योंकि मुठभेड़ में विशाल घायल होने के बाद अपना मोबाइल को फेंक दिया था. जिसके बाद पलामू के चारों इलाकों को सील करके उसे पकड़ा गया है. वह जेजेएमपी का हार्डकोर मेंबर है. वहीं पुलिस बल पर फायरिंग की घटना को लेकर थाना प्रभारी गुमला सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा इन अपराधकर्मियों पर पलामू के चैनपुर थाना में अलग से एक कांड दर्ज कराया गया.
कुख्यात अपराधी मोनू सोनी फरार है
कुख्यात अपराधी मोनू सोनी अब भी फरार है. मोनू सोनी गिरोह द्वारा झारखंड के कई जिलों में आभूषण दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही यह गिरोह सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए भी वांटेड है. टोटो के एक घर में रह कर रेकी कर रहे थेकनक ज्वेलर्स दुकान में लूटकांड को अंजाम देने के लिये पांचों अपराधी घटना से दो दिन पहले टोटो गांव के एक मकान में रह रहे थे और गुमला शहर आकर दुकान की रेकी कर रहे थे. वहीं घटना के दिन घटना को अंजाम देने से पहले सभी अपराधी दुकान आये. वहां रेकी किया. उसके बाद दिन के 11 बजे फिर दुकान पहुंच कर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. परंतु ज्वेलरी शॉप के संचालक की बहादुरी पर इनके मंसूबे पर पानी फिर गया. वहीं घटना के बाद उसी मकान में लूट में प्रयुक्त बाइक एवं हथियार को छुपा दिया गया था. जिसे एसआइटी की टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया है.
बाइक व हथियार बरामद
पुलिस ने घटन में प्रयुक्त सफेद रंग का बिना नंबर का अप्पाची बाइक, एक देशी कट्टा, एक 303 का गोली, एक मोबाइल बरामद किया है. एसआइटी टीम में शामिल थेएसआइटी टीम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, पुआनि मोहम्मद शमीम, घाघरा थाना प्रभारी पुअनि तरुण कुमार, पुअनि मुनेश तिवारी, पुअनि सुमित कुमार, पुअनि राजेंद्र कुमार, तकनीकी, अभियान शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नीरज तिवारी, पवन कुमार यादव, महेंद्र उरांव समेत थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है