खैनी व चूना नहीं देने तीन दोस्तों ने अपने दोस्त की कर दी पिटाई, मौत

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:44 PM

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

बिशुनपुर(गुमला). गुमला के बिशुनपुर में खैनी व चूना नहीं देने पर की गयी पिटाई में एक युवक की मौत हो गयी है. यह मामला बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के छातासरई गांव का है. चौरापाठ गांव निवासी नीरज मुंडा की उसके ही दोस्त अभियुक्त छातासरई निवासी संजू मुंडा, बंधु असुर व दिलरोशन मुंडा ने पिटाई कर दी, जिससे नीरज की गिरने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि एक जनवरी को नीरज मुंडा पिकनिक मनाने के लिए छातासरई गांव गया था, जहां वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहा था. सभी नशे में थे और नाच-गान कर रहे थे. इस दौरान कुछ दोस्तों ने नीरज से खैनी व चूना मांगा. परंतु नीरज ने खैनी व चूना नहीं होने की बात कही. इसके बाद नीरज की कुछ युवकों ने पिटाई करनी शुरू कर दी, जिससे वह गिर कर घायल हो गया. परिजनों को देर शाम को पता चला कि नीरज छातासरई में बेहोश पड़ा है, तो उसे बिशुनपुर अस्पताल ला रहे थे, परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गयी. दो जनवरी को परिजनों ने इसकी शिकायत बिशुनपुर थाना को की. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो जनवरी की रात को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत

घाघरा. थाना क्षेत्र के घोड़ाटांगर गांव के समीप बाइक दुर्घटना में अरंगी गांव निवासी लव कुमार यादव (16) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार लव कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक से घाघरा से अरंगी की ओर जा रहा था. इस दौरान घोड़ाटांगर के समीप सड़क किनारे लगे डिवाइडर से जा टकराया, जिससे लव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथी को हल्की चोट लगी.

सड़क हादसे में तीन घायल, रिम्स रेफर

भरनो. प्रखंड के महादेव चेगरी आताकोरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बाइक चालक सिसई नगर गांव निवासी शिवा गोप, महादेव चेगरी निवासी रेखा कुमारी और विनीता कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को भरनो सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार शिवा गोप अपनी बाइक पर रेखा और विनीता को बैठा कर आताकोरा की तरफ जा रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सभी लोग सड़क पर गिर गये.

एक ही परिवार के सात लोग गंभीर, इलाजरत

गुमला. चैनपुर थाना के नतापोल टोंगो में कीटनाशक से मिश्रित रोटी खाने से एक ही परिवार के सात लोग गंभीर हो गये. इसमें अर्पण टोप्पो (16), नीलिमा खलखो (28), कांता टोप्पो (48), अंथोनी खलखो (7), एंजल टोप्पो (8), अंकित खलखो (11), एलिना खलखो (8) शामिल हैं. सभी को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजन सिस्टर शांता खलखो ने बताया कि वह दार्जिलिंग में पोस्टेड है. क्रिसमस छुट्टी पर वह अपने घर नतापोल आयी थी. शुक्रवार की सुबह वह अपने किचन में नाश्ता बनाने गयी थी. मकई का फोटो बना हुआ डब्बा देखा, जिसे वह मकई का आटा समझ कर आटा में मिला कर रोटी बना कर बच्चों व अन्य लोगों को खाने में दे दिया. नाश्ता करने के बाद बच्चों व बड़ों को चक्कर आने पर उसने पुन: उक्त पैकेट की जांच की, तो पाया कि मकई पौधे में डालने वाला कीटनाशक है, जिसकी रोटी खाकर सभी की तबीयत खराब हो गयी है. इसके बाद सभी को आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति में सुधार बताया जा रहा है.

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी

गुमला. घाघरा थाना के बेलागड़ा निवासी शिमला कुमारी से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता शिमला कुमारी ने इस मामले में गुमला एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि पहले वह नव ज्योति स्कूल मधेपुरा बिहार में शिक्षिका का कार्य कर रही थी. वहां की वार्डेन के साथ रहती थी, जिनसे मिलने उनका रिश्तेदार पुनीत धान बराबर आया-जाया करता था. उससे मेरी दोस्ती हुई थी और बातचीत होती थी. इस दौरान मई 2024 में जब मैं अपने घर ग्राम बेलागड़ा आयी, तो पुनीत मुझसे संपर्क स्थापित कर कहने लगा कि वह मुझसे मिलना चाहता है. अपने दोस्तों से भी मिलाना चाहता है. इस पर मैं उनलोगों को अपने गांव आने का प्रस्ताव दिया, तो पुनीत धान अपने साथ रंजीत नामक व्यक्ति को लेकर आया और बातचीत के दौरान बताया कि वह रेलवे विभाग में आरपीएफ के पद पर पदस्थापित है. मुझे रेलवे में नौकरी लगवाने के प्रस्ताव देने लगा. चूंकि मैं बीएड, एमए तक की पढ़ाई की हूं. नौकरी की तलाश में भटक रही हूं. इस पर मुझे पुनीत ने बोला कि रंजीत सरकारी अफसर है. कुछ पैसा खर्च कीजियेगा, तो नौकरी लगवा देंगे. इसके बाद रंजीत मुझसे कहने लगा कि डेढ़ लाख रुपये खर्च करेंगे, तो सरकारी नौकरी एक माह के अंदर लगवा देंगे. परंतु मैं अपने साथ तत्काल पैसा प्रबंध करने में असमर्थता जाहिर की तो, उनलोगों द्वारा मुझे आश्वासन दिया गया कि पैसा किस्तों में देना है. नगद व खाता के माध्यम से देना है, तो मैं बेरोजगारी की वजह उनकी बातों में आ गयी. इसके बाद विभिन्न किस्तों में उसे एक लाख रुपये दिया. परंतु पैसा लेने के बाद भी रंजीत मुझसे कोई संपर्क स्थापित नहीं कर रहा है. पुनीत को फोन करने पर मुझसे टाल-मटोल करते रहता है, जिससे मुझे यकीन हो गया है कि रंजीत व पुनीत षडयंत्र के तहत मेरी मेहनत की कमाई धोखाधड़ी करते हुए हड़प ली है. उन्होंने उक्त मामला में एसपी से उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि मामला बिहार से जुड़ा हुआ है, जिसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से वहां के संबंधित थाना को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version