सड़क हादसे में पुलिस जवान समेत तीन घायल

प्रखंड के भरनो चट्टी रोड पर घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:06 PM

भरनो.

प्रखंड के भरनो चट्टी रोड पर तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से पुलिस जवान रांची निवासी अनूप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बाइक चालक चेटो परसा गांव निवासी प्रभाकर कुजूर व लापुंग थाना क्षेत्र के गाड़ा निवासी जितेश उरांव बाइक से गिर कर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार प्रभाकर व जितेश एक ही बाइक पर सवार होकर भरनो से चेटो परसा गांव जा रहे थे, तभी परसाटांड़ के पास लगे चेहल्लुम मेला ड्यूटी पर लगे पुलिस जवान को टक्कर मार दी. इसमें पुलिस जवान समेत दो युवक घायल हो गये. घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, एसआइ मंटू चौधरी के साथ मौके पर तैनात अन्य पुलिस जवान तुरंत तीनों घायलों को घटनास्थल से उठा कर भरनो सीएचसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनूप कुमार को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया.

सर्पदंश से दो लोग गंभीर, इलाजरत

रायडीह.

रायडीह व घाघरा प्रखंड में सर्पदंश से दो लोग गंभीर हो गये. घाघरा प्रखंड के 35 वर्षीय रीतू उरांव को धान के खेत में घास निकालने के क्रम में एक सांप पैर में डंस लिया. परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले गये, जहां इलाज के बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दूसरी घटना में रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजा निवासी 32 वर्षीय मीना देवी को धान का बीड़ा उखाड़ने के क्रम में पैर में सांप ने हाथ में डंस लिया. परिजन भिंजपुर से एक भगत को बुला घर में ही झाड़-फूंक कराया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह 11 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने बताया इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

ग्राम प्रधान हत्याकांड की जांच शुरू

गुमला

. सदर थाना गुमला के वृंदा बाइपास रोड के समीप गिंडरा महुआटोली के ग्राम प्रधान लोधा मुंडा हत्याकांड की गुमला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस लोधा मुंडा हत्याकांड मामले में गांव जाकर जांच पड़ताल की है. साथ ही कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है. पुलिस की माने, तो जल्द हत्याकांड का उद्भेदन होगा.

फुटकल पेड़ से गिर कर युवक घायल

गुमला

. थाना क्षेत्र के हेसाग चेरोटोली निवासी संतोष उरांव (25) फुटकल के पेड़ से गिर कर घायल हो गया. परिजनों ने उसे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार वह अपने मवेशी के लिए पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान वह गिर कर घायल हो गये.

जंगल से अज्ञात शव बरामद

घाघरा.

प्रखंड के जमगई जंगल से गुरुवार की देर शाम घाघरा पुलिस ने क्षत-विक्षत स्थिति में एक अज्ञात शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दो-तीन दिन पूर्व व्यक्ति की मौत हो गयी थी और शव से बदबू आने लगी है. जानकारी के अनुसार मृतक लगभग एक सप्ताह पूर्व से जंगल में आश्रय लिया था. वह विक्षिप्त था. आश्रय लेने के बाद समाजसेवियों ने चादर, छाता व कुछ खाने की सामग्री उसे जाकर दिये थे. इसके बाद अचानक उसकी मौत की सूचना मिली. थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर शव देखा गया है. इसके बाद घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

पागल कुत्ते के काटने से छात्रा की मौत

बिशुनपुर.

बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित चापाकोना गांव निवासी चांदनी असुर (13) की मौत पागल कुत्ते के काटने से हो गयी. ज्ञात हो कि जुलाई माह में चांदनी असुर को उसके घर में एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद परिजन उसका झाड़-फूंक कराया. इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे बिशुनपुर सीएचसी लाया गया था, जहां उसे एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया. इधर, चांदनी को देर से इंजेक्शन दिलाने के कारण कुत्ते का जहर धीरे-धीरे छात्रा के दिमाग में चढ़ गया. इसके बाद उसे तेज बुखार होने पर परिजन उसे गुमला सदर अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. छात्रा चटकपुर विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा थी. इस संबंध में मृतका के पिता बिरसू असुर ने कहा कि जुलाई माह में उसकी बेटी के दोनों हाथों में पागल कुत्ते ने काट लिया था. इसके कुछ दिन बाद उसे बिशुनपुर सीएचसी लाया गया. मेरी बेटी को चार इंजेक्शन पड़ चुके थे. इसके बाद मेरी बेटी की तबीयत में कोई सुधार नहीं आने पर 21 अगस्त को गुमला सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version