सड़क हादसों में तीन की मौत, कई घायल

सड़क दुर्घटना

By Prabhat Khabar Print | June 21, 2024 10:56 PM

गुमला.

गुमला, बिशुनपुर व घाघरा में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

पिकअप के धक्के से टेंपो पलटा, एक की मौत, एक दर्जन घायल

गुमला.

गुमला के केसीपारा के समीप पिकअप वाहन ने टेंपो में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे टेंपो पलट गया और उसमें सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये. वहीं बेला गांव निवासी सुकरू खड़िया (50) की मौत सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में हो गयी. घायलों में बेला गांव निवासी आरती कुमारी (2), रकमसेरा गांव निवासी द्रौपदी देवी (45), हुरहुरिया निवासी चरवा उरांव (50), बेला गांव निवासी सोमारी देवी (30), बसंती देवी (40), समसेरा निवासी कृष्णा सिंह (36), जोकारी सिमडेगा निवासी निर्मल ओसगा (38) व मृतक का भाई लक्ष्मण खड़िया (35) शामिल हैं.

टेंपो व बोलेरो की भिड़ंत में छात्र की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

बिशुनपुर

. बिशुनपुर थाना के जतरा टाना भगत विद्या मंदिर स्थित पुल नदी के समीप टेंपो व बोलेरो की भिड़ंत में एसएस हाइस्कूल टेन प्लस टू के छात्र लबगा गांव निवासी करमचंद खेरवार (17) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं चालक वीरेंद्र उरांव के सीने में गंभीर चोट लगी है, जबकि टेंपो में सवार छात्र रोशन बिरहोर (19), संदीप उरांव (18), मनीषा देवी (34), सुनीता मीणा बड़ा (35), उषा नगेसिया घायल हैं. छात्रों ने बताया कि हम लोग स्कूल आये थे. लौटने के क्रम में बिशुनपुर चौक के समीप टेंपो से बैठ कर अपने घर बनारी जा रहे थे, तभी पुल के समीप पीछे से आ रही एक बोलेरो ने टेंपो में टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

घाघरा

. घाघरा थाना के शिवराजपुर गांव निवासी बुरूंगा उरांव (70) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक के हाथ में सूजन हो गया था. वह घर से पैदल खरका स्थित एक भगत के पास झड़वाने के लिए गया था, जहां से झड़वाकर वह पैदल घर लौटने के क्रम में टोटांबी केंदटोली के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version