16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

गुमला में शिक्षक की सड़क हादसे, चैनपुर में ट्रैक्टर से दब कर महिला व चैनपुर में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

गुमला व चैनपुर में तीन लोगों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गयी. गुमला में शिक्षक की सड़क हादसे, चैनपुर में ट्रैक्टर से दब कर महिला व चैनपुर में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

गुमला : हादसे में शिक्षक की मौत

गुमला सदर थाना के पालकोट रोड टैसेरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से टेंगरिया चैनपुर के शिक्षक 35 वर्षीय मंजीत केरकेट्टा की मौत हो गयी. वह बसिया स्कूल से शनिवार की देर शाम को बाइक से गुमला आ रहे थे, तभी एक गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मंजीत अपने परिवार के साथ गुमला में रहता था. वह हर दिन बसिया स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बाद गुमला आता था. मजदूर नेता जुम्मन खान ने कहा कि घटना के बाद शिक्षक को अस्पताल लाया गया. परंतु, उसकी मौत हो गयी.

चैनपुर : ट्रैक्टर से दब कर वृद्ध महिला की मौत :

चैनपुर प्रखंड के लोरंबा गांव के समीप ट्रैक्टर से दबकर लुचुंगपाठ निवासी वृद्ध महिला सुनीता असुर की मौत हो गयी. ट्रैक्टर से दबने के बाद वह घायल हो गयी थी. इलाज के अभाव में घर में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि सुनीता अपने बैंक के काम से चैनपुर गयी थी. वापस लौटने के क्रम में कटकाही से ट्रैक्टर में बैठ कर अपने घर लुपुंग पाठ जा रही थी. लोरंबा गांव के समीप वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गयी, जिससे ट्रैक्टर का पिछला चक्का उसके पैर पर चढ़ गया था. इधर ट्रैक्टर मालिक ने सुनीता को हॉस्पिटल न ले जाकर उसे उसके घर लुचुंग पाठ पहुंचा दिया. इसके बाद घर में ही सुनीता असुर की मृत्यु हो गयी.

चैनपुर : युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या :

चैनपुर थाना के दानपुर गांव निवासी अमित खलखो (28) ने घर के समीप बने कुआं में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह गले में रस्सी का फंदा बांध कर कुआं में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की है.

परिजनों ने बताया कि मेरा भाई पिछले तीन चार दिनों से मानसिक रूप से बीमार था. इस दौरान उसका दिमाग विचलित रहता था. इस क्रम में वह रात को बिना किसी को बताये घर से बाहर निकल गया और फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बैजू उरांव, एसआइ आलोक कुमार, प्रियंका तिर्की पहुंच शव को बरामद किया.

युवती ने लगायी न्याय की गुहार :

थाना क्षेत्र की एक युवती ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर यौन शोषण कर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए कोटाम निवासी युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि वर्ष 2022 में आरोपी का उसकी एक पूजा समारोह में मुलाकात हुई थी. इसके बाद आरोपी उससे शादी का आश्वासन देकर फोन में बात करता था. अक्टूबर 2022 में आरोपी युवक ने उसे मिलने के लिए अहीरपुरवा गांव बुला उसके इच्छा के विरुद्ध यौन शोषण किया. इसके बाद आरोपी ने उसे शादी का आश्वासन देकर कई बार यौन शोषण किया. इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गयी, तो उसे दवा खिला कर गर्भपात करा दिया. इधर, जब पीड़िता आरोपी पर शादी का दबाव देने लगी, तो आरोपी व उसके परिजनों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें