गांजा के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, जेल

एसपी ने कहा, नशा के धंधेबाजों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:54 PM

गुमला.

गुमला पुलिस ने नशा के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुमला शहर के सिसई रोड से तीन महिलाओं को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में वीणा देवी, सुनीता देवी व विनीता देवी शामिल हैं. तीनों महिलाएं आपस में गोतनी व बहू हैं. इन तीनों के पास से 1290 ग्राम गांजा व 250 पाउच में अलग से गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सिसई रोड के एक घर में गांजा की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने घर की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. इसके बाद तीनों महिलाओं के कमरे से गांजा मिला है. एसपी ने कहा है कि नशा के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. गांजा, ब्राउन शुगर या अन्य नशीले पदार्थ बेचने वाले सुधर जाये और बेहतर जिंदगी जियें, नहीं तो गुमला पुलिस किसी भी नशा के धंधेबाज को नहीं छोड़ेगी. एसपी ने कहा कि टीम बना कर लगातार छापेमारी की जायेगी. उन्होंने आमलोगों से अनुरोध किया है कि अगर कहीं कोई नशा के सामग्री बेच रहा है, तो इसकी सूचना दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने पर हुआ दुष्कर्म का खुलासा

गुमला.

शहर के करमडीपा की एक छात्रा के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने के बाद दुष्कर्म होने का खुलासा हुआ है. इधर छात्रा से दुष्कर्म की पुष्टि के बाद गुमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पवन उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया है. बता दें कि परिजनों द्वारा पुलिस पर मामले में गंभीरता नहीं लेने का आरोप लगातार गुरुवार को गुमला थाना का घेराव करने पहुंचे थे. परंतु थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिवार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा है कि पुलिस इस मामले को गहराई से जांच करने के बाद कार्रवाई की है. इधर पीड़ित परिवार ने बताया कि पवन उरांव ने छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद वह आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने गांव में बैठक की थी. गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा है कि 29 नवंबर को नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी थी. घटना को उसी के गांव के युवक ने अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस मामले में अनुसंधान अभी भी जारी है. प्राथमिक अभियुक्त को जेल भेजा गया है. अगर इसमें कोई और भी है, तो उसे भी पकड़ा जायेगा.

फांसी लगा कर दी जान

चैनपुर.

प्रखंड के सोनाटोली निवासी रामचंद्र लोहरा (42) ने बुधवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह हमेशा ही इस तरह की हरकत करते रहता था.

आदिवासी युवक की हत्या के आरोपियों की हो गिरफ्तारी : सुदर्शन

गुमला.

पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने एसपी शंभु कुमार सिंह से आदिवासी युवक पवन उरांव हत्याकांड मामले को लेकर फोन पर बात की. श्री भगत ने एसपी से कहा है कि आदिवासी युवक पवन उरांव की हत्या चिंता की बात है. वह भी अपराधी घर में घुस कर हत्या कर रहे हैं. इस प्रकार की घटना अपराधियों का मनोबल बढ़ा देगा. इसलिए पवन उरांव हत्याकांड में जिन लोगों का नाम आ रहा है. पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार करे. कहा है कि इस प्रकार की घटना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. मृतक पवन उरांव मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था. इधर एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा है कि पवन उरांव हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द हत्या के आरोपियों को पकड़ा जायेगा. बता दें कि गुमला थाना के डुमरडीह पंचायत स्थित जिलिंगा टांगरटोली निवासी विनय उरांव (35) की हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की देर रात टांगी से मार कर हत्या कर दी थी.

छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार

गुमला.

गुमला के पुग्गू करमडीपा के अखाड़ा में कल्याण उरांव की पुत्री स्वीटी उरांव (14) की आत्महत्या मामले को लेकर गांव के लोगों ने बैठक की. बैठक में पीड़ित परिवार ने समाज से मदद की गुहार लगाते स्वीटी की आत्महत्या के मामले की विस्तार से जानकारी दी. स्वीटी द्वारा आत्महत्या करने से पूर्व के प्रत्यक्षदर्शी उसकी बड़ी बहन व मामा ने घटनाक्रम को समाज के समक्ष रखते हुए बताया कि स्वीटी द्वारा आत्महत्या किये जाने से दो दिन पूर्व स्वीटी घर से लगभग चार बजे मोबाइल रिचार्ज कराने की बात कह कर निकली थी. इसके बाद वह एक घंटा गुजरने के बाद वह वापस घर नहीं लौटी, तो हम उसे खोजने के लिए निकले. खोजते हुए अखाड़ा की ओर पहुंचे और स्वीटी को आवाज लगायी, तो सड़क से सामने से स्वीटी भागते हुए आयी और अपनी बहन से लिपट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वीटी की स्थिति देख वे घबरा गये थे. स्वीटी के सीने में सूई दी गयी थी और दांत से उसकी गर्दन में काटा गया था. स्वीटी के दोनों हाथा व माथे पर सिंदूर भी लगा था. वे लोग स्वीटी को घर ले गये. परिजनों ने बताया कि घर में स्वीटी ने बताया कि उसे बेहोशी का सूई देकर गलत करने का प्रयास किया गया. उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट भी की गयी. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद घर पर वह उदास रहती थी और आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि घटना के संबंध में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा था, परंतु कार्रवाई नहीं की गयी. पीड़ित परिवार ने न्याय पाने के लिए समाज से मदद की गुहार लगायी. बैठक में वीरेंद्र उरांव, भैयाराम उरांव, कुणाल किशोर उरांव, अनिता कुमारी, जगदीश कुमार भगत, दीपक भगत, रूपेश उरांव, अभिजीत तेजबाल बाड़ा, ललित उरांव, सोनी मिंज, फुलमनी उरांव आदि मौजूद थे.

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

गुमला.

शहर के व्यवसायी डीएसपी रोड निवासी दिनेश अग्रवाल के पुत्र अंकित अग्रवाल (25) ने बुधवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात किसी बात को लेकर युवक से उसके परिजनों से कहासुनी हो गयी. इस बात में युवक आवेश में आकर अपने कमरे में चला गया और फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इधर, सुबह जब दरवाजा नहीं खोलने पर पर परिजनों ने खिड़की से झांक देखा कि पुत्र फांसी लगा चुका है. पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

एनडब्ल्यूजीइएल चर्च में चोरी, थाना में दिया आवेदन

गुमला.

शहर के खड़िया पाड़ा स्थित एनडब्ल्यूजीइएल चर्च में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने ग्रिल में लगे ताले को तोड़ कर चर्च के अंदर घुसे और वहां से एक दानपेटी, एक बड़ा घंटा व कांसा का लोटा व थाली की चोरी की है. स्थानीय लोगों को चर्च में चोरी होने की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई. घटना के संबंध में चर्च के सेवक विजय एक्का ने बताया कि उसका घर चर्च के समीप ही है. सुबह में उसकी बेटी चर्च के गेट के पास से गुजर रही थी, तो ग्रिल का ताला टूटा दिखा. मेरी बेटी ने इसकी जानकारी मुझे दी. विजय ने बताया कि ग्रिल में दो ताला लगे रहते हैं. जब वे वहां पहुंचे, तो देखा कि ग्रिल में दोनों ताला नहीं है. अंदर में दोनों ताला पड़ा हुआ था. एक ताला को रेती से काटा गया था और दूसरे ताले को तोड़ा गया है. विजय ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोग चर्च के अंदर जाकर जायजा लिया, तो पता चला कि दानपेटी, एक बड़ा घंटा व कांसा का एक लोटा व एक थाली गायब है. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के संबंध में थाना में आवेदन दिया जायेगा. चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version