Loading election data...

सिसई में अवैध तरीके से चल रहा था तीन लकड़ी टिंबर, एक मिल संचालक व दो मजदूरों की गिरफ्तारी

वहीं तीन जगह से मिनी आरा मशीन, जामुन, गम्हार, तुंद, पीपल, कटहल सहित लाखों रुपये की लकड़ी को जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2021 12:58 PM

गुमला : वन विभाग गुमला द्वारा बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के बघनी गांव में चल रहे अवैध लकड़ी टिंबर व लकड़ी कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की इमारती लकड़ी, लकड़ी चिराई की तीन मशीन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बघनी के तीन घरों में अवैध रूप से आरा मशीन लगा कर इमारती लकड़ी का अवैध कारोबार चल रहा है. वन विभाग की टीम ने छापामारी में लकड़ी चिराई करने वाले मजदूर रायडीह निवासी पप्पू कुजूर, बघनी निवासी मसुरुन अंसारी व मील संचालक जुल्फान अंसारी को गिरफ्तार किया है.

वहीं तीन जगह से मिनी आरा मशीन, जामुन, गम्हार, तुंद, पीपल, कटहल सहित लाखों रुपये की लकड़ी को जब्त किया. इस संबंध में रेंजर जॉन रोबर्ट तिर्की ने बताया कि मंगलवार शाम डीएफओ को गुप्त सूचना मिली कि सिसई के बघनी गांव में तीन लोगों द्वारा अवैध रूप से मिनी आरा मशीन लगाकर लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है.

जिस पर डीएफओ द्वारा कार्रवाई करते हुए सीओ सिसई अरुणिमा एक्का, थानेदार अभिनव कुमार, रेंजर जॉन रोबर्ट तिर्की, फोरेस्टर एंथनी लकड़ा, वन पाल योगिता कुमारी व वन रक्षकों व भरनो प्रखंड के करंज थाना के सैप जवान व सिसई पुलिस के जवानों का संयुक्त छापामारी टीम गठन किया गया. छापेमारी टीम द्वारा बघनी गांव पहुंच कर नसरुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी व जुल्फान अंसारी तीनों के घरों में छापेमारी की गयी. जिसमें तीनों घरों में अवैध रूप से चल रहे टिंबर से काफी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी व तीन मिनी आरा मशीन बरामद की गयी. जिसे जब्त कर लिया गया है. आरा मिल संचालक जुल्फ़ान अंसारी सहित लकड़ी चिराई का काम करने वाले दो लोग को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो मील संचालक नसरुद्दीन व गयासुद्दीन अंसारी फिलहाल फरार है.

Next Article

Exit mobile version