ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, जेल
गुमला शहर में बेचते थे ब्राउन शुगर, पुलिस ने सूचना मिलने पर की कार्रवाई
गुमला.
गुमला पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों से तीन युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में सरनाटोली श्मशान घाट रोड निवासी अमित कुमार साहू उर्फ धकडु (21), लोहरदगा रोड गुमला आरा मील के पीछे निवासी राहुल कुमार साहू (24) व फुलवारटोली निवासी अमित गोप (21) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसका वजन 3.80 ग्राम है. बाजार में इसकी कीमत 16, 800 रुपये है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि फुलवारटोली के अमित गोप के घर से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन कर फुलवारटोली में अमित गोप के घर छापामारी की गयी, जहां उपरोक्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनकी तलाशी लेने पर उनके पॉकेट से ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पूछताछ में उपरोक्त तीनों ने बताया कि वे सभी गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर खरीद कर गुमला में खरीद-बिक्री करते हैं. तीनों युवकों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, एसआइ अंकित राज, आरक्षी सुमन सुरीन, सुमित कुल्लू, सुंजय मुंडा, प्रवीण टोप्पो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है