13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला में वज्रपात का कहर, तीन लोगों की मौत, एक घायल, आधा दर्जन पशु भी मरे

गुमला के घाघरा प्रखंड में वज्रपात से नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक नाबालिग घायल हो गया. दूसरी ओर, सिसई, भरनो एवं जारी प्रखंड में वज्रपात से आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गयी. यहां तक कि पुआल में वज्रपात होने से आग लग गयी और पुआल जलकर राख हो गया.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में सोमवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला. घाघरा प्रखंड में नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल है. वज्रपात से विभिन्न जगह आधा दर्जन पशुओं की भी मौत हुई है. यहां तक कि पुआल में वज्रपात होने से आग लग गयी और पुआल जलकर राख हो गया. वहीं, वज्रपात से घायल को सीएचसी, घाघरा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दो नाबालिग की मौत, एक घायल

बताया गया कि घाघरा थाना की कोहीपाठ पंचायत में वज्रपात की चपेट में आने से दो नाबालिग की मौत हो गयी. जिसमें तेतरटोली कोहीपाठ निवासी दीपक साहू (12 वर्ष) और कोहीपाठ बरवाटोली निवासी सविता कुमारी (14 वर्ष) है. वहीं, जामटोली निवासी सीमा कुमारी (13 वर्ष) घायल है. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सीएचसी घाघरा में भरती कराया गया. जहां दीपक और सविता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सीमा का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.

हल्की बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आये दोनों नाबालिग

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम पांच हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में आने से दोनों नाबालिगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों साइकिल चलाने के लिए घर से कुछ दूर गये थे. इसी दौरान हल्की बारिश होने लगी और तीनों घर वापस लौटने के क्रम में एक जगह रूक कर बारिश से बचने के क्रम में अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी बच्चे गर्मी छुट्टी के मौके पर एक जगह इकट्ठा होकर खेल रहे थे. इसी दौरान साइकिल लेकर तीनों साइकिल चलाने गये थे.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: झारखंड में संताल के रास्ते आया मानसून, रांची समेत कई जिलों में हुई बारिश

मवेशी चरा रहे सोमा की वज्रपात से हुई मौत

दूसरी घटना, घाघरा प्रखंड की डुको पंचायत स्थित चेगरी गांव में सोमवार को हुए वज्रपात में चेगरी निवासी सोमा उरांव (45 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सोमा उरांव अपने घर से आधा किलोमीटर दूर मवेशियों को चराने के लिए गया था. इसी क्रम में दोपहर चार बजे अचानक वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में सोमा आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. जिसे मवेशी चरा रहे लोगों ने देखा. जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी.

पशुओं की हुई मौत

इधर, सिसई, भरनो एवं जारी प्रखंड में वज्रपात से आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गयी. सिसई प्रखंड की लरंगो पंचायत स्थित बरी डीपाटोली निवासी किसान प्रदीप उरांव की तीन मवेशी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी देते हुए प्रदीप उरांव ने कहा कि वह अपने मवेशी को चराने गया हुआ था. उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसके एक भैंस एवं दो काड़ा की मौत हो गयी. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग किया. वहीं, जारी और भरनो प्रखंड में भी पशुओं की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें