गुमला.
शहर के चेटर में गुरुवार को टाइल्स मिस्त्री अरविंद मुखिया (30) हत्याकांड का आरोपी चेटर निवासी शैलेश उरांव (30) को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस ने बीते गुरुवार की रात ही गुप्त सूचना पर शैलेश को गिरफ्तार किया था. शैलेश ने हत्या करने की बात स्वीकार की. जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इस बीच शैलेश ने धारदार नुकीले पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में शैलेश उरांव ने बताया कि मृतक उसकी बहन पर गलत नजर रखता था. घटना के दिन दोनों साथ में बैठ कर शराब पी रहे थे. इस दौरान मोबाइल देखने के बीच में दोनों के बीच में विवाद हो गया, जिससे आक्रोशित होकर शैलेश उरांव ने पास में पड़े नुकिले पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है