बीमारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
कैंसर से पीड़ित था पोटरो गांव का पिंटू उरांव
सिसई.
सिसई थाना के पोटरो गांव निवासी पिंटू उरांव (30) ने कैंसर बीमारी से तंग आकर शनिवार की रात घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पिंटू अपने पीछे मां डुभिया देवी, पत्नी अजीनता उरांव, पांच वर्षीय बेटी अनुष्का उरांव व दो वर्षीय बेटा अश्विन उरांव को छोड़ गया है. घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी ने बताया कि ढाई साल से वह बीमार चल रहा था. रांची के डॉक्टर ने कैंसर होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से रांची कटहल मोड़ स्थित एक हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था. मुंह के जबड़े में भयंकर जख्म हो गया था. जमीन अधिग्रहण में मिले रुपये भी इलाज में खत्म हो गये, परंतु बीमारी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही थी. रात को हाथ पैर दबाने के बाद बड़ी मुश्किल से उसे सुला कर सभी दूसरे कमरे में सो गये. उसके कमरे का दरवाजा अक्सर खुला रहता था. सुबह उठ कर देखा, तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोलने पर पीछे जाकर खिड़की से देखे, तो फंदे से उसे लटका हुआ पाया. सूचना पर पुलिस शव को फंदे से उतरवा कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. परिजनों ने बताया कि कैंसर बीमारी से तंग आकर पिंटू उरांव ने आत्महत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है