26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के लिए भगवान को खुश करने शिवलिंग को उठाकर ले गया विक्षिप्त, सुनसान जगह पर करने लगा पूजा, हुआ बरामद

बारिश नहीं होने के कारण भगवान को खुश करने के लिए एक विक्षिप्त ने शिवलिंग की चुरा लिया. जानकारी मिलते ही पुलिस 4 घंटे में एक सुनसान जगह से शिवलिंग को बरामद किया है. यह घटना गुमला के रायडीह क्षेत्र की है.

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : गुमला से 17 किमी दूर रायडीह प्रखंड स्थित प्राचीन वासुदेव कोना शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी हो गयी थी. इससे लोग सकते में आ गये. पूजा करने पहुंचे लोगों ने शिवलिंग को गायब पाया. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लेकिन, माहौल बिगड़ने से पहले पुलिस ने शिवलिंग को 4 घंटे के अंदर खोज निकाला. शिवलिंग एक विक्षिप्त मंदिर से उठाकर ले गया था और सुनसान जगह पर पूजा करने लगा था.

पुलिस ने विक्षिप्त के पास से शिवलिंग बरामद की है. वहीं, विक्षिप्त को रांची कांके इलाज के लिए भेजने की व्यवस्था की जा रही है. बारिश नहीं होने पर भगवान को खुश करने के लिए युवक ने शिवलिंग की चोरी किया था. सुनसान जगह पर रखकर शिवलिंग की पूजा कर रहा था.

शिवलिंग की चोरी की घटना गांव में आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलने पर बीडीओ अमित मिश्रा, थानेदार नरेंद्र शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उनके पहुंचने के 4 घंटे बाद ही प्रशासन की सूचना पर शिवलिंग बरामद कर दोबारा रुद्राभिषेक के साथ शिवलिंग स्थापित किया गया.

Also Read: खूंटी के रीमिक्स फॉल घूमने आये रांची के दो युवक डूबे, NDRF की टीम ने दोनों शव को निकाला बाहर

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात वासुदेव कोना में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर की शिवलिंग चोरी हो गयी थी. मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए वासुदेव कोना पहुंचे, तो मंदिर में शिवलिंग नहीं देख परेशान हो गये. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दिया गया. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शिवलिंग चोरी होने की सूचना आग की तरह फैल गयी. वासुदेव कोना में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.

सूचना मिलने पर उपरोक्त पदाधिकारी पहुंचे और शाहीटोली अखाड़ा में एक शिवलिंग रखे होने की सूचना मिली. जहां पहुंच कर स्थानीय ग्रामीण व पुलिस टीम शिवलिंग को वासुदेव कोना लेकर पहुंचे. छानबीन करने पर जानकारी मिली कि नवागढ़ अमरचुआं गांव का एक विक्षिप्त शिवलिंग को लेकर शाहीटोली गांव के अखाड़ा में रखा है. उक्त युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पूछताछ में उसने कहा कि अच्छी बारिश नहीं होने के कारण शिवलिंग को उठाये हैं और शाहीटोली गांव के अखाड़ा में रखकर पूजा कर रहे थे. विक्षिप्त की बात सुन कर आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद पर काबू पाया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण की बैठक हुई और सहमति के साथ पुरोहित सुनील होता कि अगुवाई में रुद्राभिषेक व शुद्धिकरण कर शिवलिंग की स्थापना की गयी.

Also Read: गुमला नक्सली मुठभेड़ में बच निकला था हार्डकोर नक्सली अवतार, पुलिस ने धर दबोचा, अब खुलेगा कई राज

इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग से बात कर उक्त युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची सीआईपी सेंटर भेजने की बात की. जिससे विक्षिप्त का दिमागी हालत में सुधार हो. मौके पर भाजपा नेता विनय कुमार लाल, महाराज सिंह, निरंजन सिंह, छत्रपाल सिंह, छटकु सिंह, हिमांशु गुप्ता सहित सैकडों ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें